व्रत त्यौहार

December 2024 Shubh Muhurat List: दिसंबर में शादी के 6 शुभ मुहूर्त, पंचक भी लगेगा… ज्योतिषाचार्य से जानिए कब खरीदें वाहन और प्रॉपर्टी

Published

on


हर माह के शुरू होने से पहले यह जान लेना अच्छा है कि शुभ कार्यों के लिए कब-कब मुहूर्त हैं। देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है और यह क्रम दिसंबर में भी जारी रहेगी। इस माह मुंडन को छोड़कर शेष सभी तरह के शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 25 Nov 2024 02:43:00 PM (IST)

Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 07:55:20 AM (IST)

कोई भी शुभ कार्य करने से पहले योग्य ज्योषाचार्य की सलाह अवश्य लें।

HighLights

  1. दिसंबर में सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी
  2. 05, 11, 25, 28 दिसं को कर सकते हैं गृह प्रवेश
  3. नामकरण, उपनयन संस्कार के भी शुभ मुहूर्त हैं

धर्म डेस्क, इंदौर (December 2024 Shubh Muhurat List)। देवउठनी एकादशी के बाद से मांगलिक शुरू हो चुके हैं। विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे शुभ कार्यों के लिए दिसंबर में भी शुभ मुहूर्त हैं।

इंदौर के ज्योतिषाचार्य पं. हर्षित मोहन शर्मा ने बताया कि दिसंबर में शादी के छह शुभ मुर्हूत पड़ रहे हैं। इसके अलावा, चार दिन ऐसे हैं जब गृह प्रवेश किया जा सकता है। इसके अलावा नामकरण, अन्नप्राशन, कर्णवेध और उपनयन संस्कार के लिए भी अलग-अलग दिनों में शुभ मुहूर्त हैं।

दिसंबर माह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट

  • शुभ विवाह: दिसंबर माह की 04, 05, 09, 10, 14 और 15 तारीख को शुभ मुहूर्त के योग हैं।
  • नामकरण: किसी भी शिशु के नामकरण के लिए दिसंबर माह की 05, 06, 08, 11, 15, 22, 23, 25, 26, 27 तिथियां उत्तम बताई गई हैं।
  • अन्नप्राशन: इसके लिए 05, 06 और 25 दिसंबर की तारीख शुभ है।
  • कर्णवेध: दिसंबर माह में कर्णवेध के लिए 01, 06, 07, 11, 12, 15, 23, 25, 28 की तारीख शुभ रहेगी।
  • उपनयन: दिसंबर में 04, 05, 06, 11, 12, 15, 16, 19 तारीख को शुभ मुहूर्त में उपनयन संस्कार किए जा सकते हैं।
  • गृह प्रवेश: नूतन भवन में प्रवेश और वास्तु शांति पूजा के लिए 05, 11, 25, 28 दिसंबर की तारीख पर शुभ मुहूर्त हैं।
  • विद्यारम्भ: 04, 05, 06, 11, 12, 19, 25, 26 और 27 दिसंबर को विद्यारंभ के मुहूर्त हैं।

दिसंबर में कब खरीदें वाहन और प्रॉपर्टी

प. हर्षित मोहन शर्मा के अनुसार, दिसंबर माह में प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने के कई शुभ मुहूर्त है। यदि कोई वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 05, 06, 08, 11, 15, 23, 25 और 26 दिसंबर के दिन आने वाले शुभ मुहूर्त देखें।

इसी तरह,प्रॉपर्टी क्रय करने संबंधी किसी भी शुभ कार्य के लिए 01, 10, 11, 15, 19, 20, 21, 26, 30 और 31 दिसंबर तारीख उत्तम है।

दिसंबर 2024 में सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि

दिसंबर में सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं, जो किसी भी तरह के शुभ कार्य के लिए उत्तम हैं। इन दिनों में शुरू किया गया व्यापार फलदायी होता है और क्रय की कई वस्तु लंबे समय तक बनी रहती है।

पंचांग में सर्वार्थ सिद्धि हेतु योग 06, 10, 12, 14, 22, 27 और 29 दिसंबर के दिन बताए गए हैं। इसी तरह 14 दिसंबर को अमृत सिद्धि योग है। दिसंबर में मुंडन का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

दिसंबर में कब लगेगा पंचक

पंचक की शुरुआत दिनांक 07 दिसंबर 2024, शनिवार प्रातः 05 बजकर 07 मिनट पर होगी। इसका अंत 11 दिसंबर 2024 बुधवार सुबह 11 बजकर 49 मिनट होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version