उत्तराखंड

Uttarakhand News Separate Cadre Will Be Created For Atal Utkrisht Vidyalaya – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


{“_id”:”675eda06583aef214f0072eb”,”slug”:”uttarakhand-news-separate-cadre-will-be-created-for-atal-utkrisht-vidyalaya-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए बनेगा अलग कैडर, शिक्षा निदेशालय तय करेगा इसके लिए मानक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Uttarakhand News separate cadre will be created for Atal Utkrisht Vidyalaya

– फोटो : freepik.com

विस्तार


प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए अलग कैडर बनाए जाने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय इसके लिए मानक तय करेगा। सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को भी इसमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के मुताबिक इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के कई अभिभावक नहीं चाहते कि इन विद्यालयों से सीबीएसई की संबद्धता खत्म हो।

Trending Videos

प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में से हर ब्लॉक में दो विद्यालयों को वर्ष 2020 में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चलाए जाने की मंजूरी मिली थी। तय किया गया था कि राज्य के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के इच्छुक शिक्षकों की स्क्रीनिंग परीक्षा ली जाएगी। जिसके माध्यम से इन विद्यालयों के लिए उनका चयन किया जाएगा। विभाग की ओर से 189 विद्यालयों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों का चयन किया गया लेकिन सुगम क्षेत्र के विद्यालयों में जहां शिक्षकों की तैनाती की गई, वहीं दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों ने तैनाती नहीं ली। यही वजह रही कि दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी रही।

National Games: जारी हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों के पांच प्रतीक, नए अवतार में दिखा शुभंकर मौली

शिक्षकों की कमी एवं अलग बोर्ड होने की वजह से शुरुआत में इन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम भी ठीक नहीं रहा। जिससे इन विद्यालयों की सीबीएसई से संबद्धता समाप्त कर इन्हें पहले की तरह उत्तराखंड बोर्ड से चलाए जाने की मांग की जाने लगी। विभाग की ओर से इसके लिए सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों से सुझाव लिए गए। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कुछ अभिभावक चाहते हैं कि पहले की तरह उत्तराखंड बोर्ड से इसे संचालित किया जाए तो कुछ चाहते हैं कि विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध रहें।

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए अलग कैडर बनेगा, इसके लिए मानक तय किए जाएंगे। वर्तमान में इन विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले भी नहीं हो पा रहे हैं। शिक्षकों के भविष्य में परीक्षा परिणाम के आधार पर तबादले किए जाएंगे।

– रविनाथ रामन, शिक्षा सचिव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version