उत्तराखंड

Uttarakhand News Khatima Firing Incident Two Martyrs Photos Not Include In Wall Of Bravery – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


{“_id”:”674bec83519d641c46055e17″,”slug”:”uttarakhand-news-khatima-firing-incident-two-martyrs-photos-not-include-in-wall-of-bravery-2024-12-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: खटीमा गोलीकांड के दो बलिदानियों को भूले अफसर…विस में बनाई शाैर्य दीवार नहीं लगाई तस्वीरें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Uttarakhand News Khatima firing incident Two martyrs Photos Not Include in Wall of bravery

विधानसभा में बनी शाैर्य दीवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधानसभा के अफसर विधानभवन के पुनर्निर्माण कार्यों में बनाई गई शौर्य दीवार पर राज्य के दो बलिदानी आंदोलनकारियों की तस्वीरें लगाना भूल गया। खटीमा गोलीकांड के इन शहीदों के पोट्रेट न होने पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने नाराजगी जताई है।

पिछले कई माह से देहरादून स्थित विधानभवन में पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। साज-सज्जा के बीच सबकी निगाहें भवन के प्रवेश द्वार पर बनी खूबसूरत शौर्य दीवार पर टिक रही हैं। यहां राज्य आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले बलिदानियों की पोट्रेट लगाई गई हैं। इनमें खटीमा गोलीकांड के बलिदानियों की तस्वीरें भी शामिल हैं। खटीमा गोलीकांड के सात में से पांच बलिदानियों की तस्वीरें तो यहां लगी हैं और दो को भुला दिया गया।

शौर्य दीवार पर खटीमा गोलीकांड में बलिदान भगवान सिंह सिरौला, धर्मानंद भट्ट, प्रताप सिंह, गोपीचंद और परमजीत सिंह की तस्वीरें तो लगी हैं लेकिन रामपाल और सलीम अहमद की तस्वीरें नहीं हैं। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने इस पर नाराजगी जताई है। मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती का कहना है कि तमाम दफ्तरों में पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीरें तो आसानी से मिल जाएंगी लेकिन राज्य आंदोलन के बलिदानियों को लेकर 24 साल बाद भी रवैया नहीं बदल सका। न तो हम उनके साथ न्याय कर पाए और न ही सरकारों ने उनकी पहचान को जनता के सामने सही तरीके से रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अफसर अपनी भूल को सुधारें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version