उत्तराखंड

Uttarakhand Cabinet Decision Housing Policy Housing Provided By Government Cannot Be Sold For Five Years – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


{“_id”:”675a6a56a02f391ea70b7be5″,”slug”:”uttarakhand-cabinet-decision-housing-policy-housing-provided-by-government-cannot-be-sold-for-five-years-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand Cabinet: आवास नीति..सरकार से मिले आवास पांच साल तक बेच नहीं सकेंगे, राहत के साथ नियम भी सख्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Uttarakhand Cabinet Decision Housing Policy Housing provided by  government cannot be sold for five years

सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सरकार ने नई आवास नीति में ये प्रावधान किया है कि जो भी आवास आवंटित किए जाएंगे, उन्हें पांच साल तक बेच नहीं सकेंगे। साथ ही आवास की चाभी मिलने के तीन माह के भीतर अगर गृह प्रवेश न किया तो वह आवास दूसरे व्यक्तियों को आवंटित कर दिया जाएगा।

Trending Videos

नई आवास नीति में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के आवास आवंटन को लेकर नियम भी सख्त किए गए हैं। इसमें कुछ प्रतिबंध लागू किए गए हैं। आवास को जहां तक संभव होगा परिवार की महिला सदस्य के नाम से आवंटित किया जाएगा।

आवंटित आवास का पजेशन प्राप्त होने से तीन माह की अवधि में आवास में प्रवेश न करने पर लाभार्थी का आवंटन रद्द कर प्रतीक्षा सूची के लाभार्थी को दे दिया जाएगा। लाभार्थी विक्रय अनुबंध की तिथि से पांच साल तक इस आवास को किसी अन्य को नहीं बेच सकेगा। ऐसा करने पर आवंटन रद्द करते हुए उस आवास के उस समय के मूल्य और लोनिवि के डेप्रिसिएशन फार्मूले और सर्किल रेट से वास्तविक मूल्य निकालकर प्रतीक्षा सूची के लाभार्थी को आवंटित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: पांच आईपीएस अफसरों के तबादले, स्वरूप बने आईजी गढ़वाल, मुरुगेशन को कानून व्यवस्था

बैंक लोन अदा न करने पर होगी नीलामी

लाभार्थी अपने हिस्से का पैसा जमा कराने के लिए विकासकर्ता को सुगम लोन उपलब्ध कराना होगा। अगर लाभार्थी बैंक लोन जमा नहीं कर सकेगा तो संबंधित विकासकर्ता या प्राधिकरण के साथ तालमेल बनाते हुए उसे नीलाम किया जा सकेगा। नीलामी में पात्र व्यक्ति को ही आवास उपलब्ध कराया जाएगा। नीलामी से आए पैसे से सभी देनदारियां निपटाने के बाद अगर पैसा बचेगा तो पूर्व लाभार्थी को दिया जाएगा। हर लाभार्थी आवासीय योजना की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का सदस्य होगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version