टेक न्यूज़

trai clarifies on otp issues jio airtel bsnl vi users no need to worry know all details

Published

on


प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Nov 28 2024 7:15PM

TRAI की तरफ से OTP को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था। अब ट्राई ने सुनिश्चित किया कि नेट बैंकिंग और आधार ओटीपी मैसेज की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी। TRAI का कहना है कि नए नियम के कारण से ऐसे जरूरी मैसेज को डिलीवर करने में कोई देरी नहीं होने वाली है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी TRAI की तरफ से OTP को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था। अब ट्राई ने सुनिश्चित किया कि नेट बैंकिंग और आधार ओटीपी मैसेज की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी। TRAI का कहना है कि नए नियम के कारण से ऐसे जरूरी मैसेज को डिलीवर करने में कोई देरी नहीं होने वाली है।

 

दरअसल, ट्राई की तरफ से ये सफाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक जानकारी का जवाब देते हुए कही गई है। साथ ही ट्राई का कहना है कि अभी हालात कंट्रोल में हैं और उपभोगताओ को इससे परेशान नहीं होना चाहिए। 

वहीं मैसेज ट्रैकिंग को ध्यान में रखते हुए ही फैसले लिए जा रहे हैं। इसलिए यूजर्स को इस मामले पर चिंता करने की जरूरत नहीं है। ट्राई की तरफ से पिछले कुछ महीनों से साइबर क्राइम पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। फेक कॉल और मैसेज को ध्यान में रखते हुए भी ऐसा किया जा रहा है। 1 अक्टूबर को इससे संबंधित नई रेगुलेशन जारी की गई थी। टेलीकॉम कंपनियों को 300 नवंबर तक का समय दिया गया है। मैसेज ट्रैकिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है। 

फिलहाल, कंपनियों को सभी चीजें 31 अक्टूबर तक तैयार करनी होगी। लेकिन कंपनियों की तरफ से सभी चीजों को तैयार करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय मांगा था। इसे ट्राई ने ग्रांट कर दिया था। 

अन्य न्यूज़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version