स्पोर्ट्स
IND vs AUS: टीम इंडिया का पिछले 10 सालों में मेलबर्न में रहा बेहतरीन रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन
Team India Record At MCG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले मैच को जहां टीम इंडिया ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया तो दूसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ 10 विकेट से उसे जीता, जबकि गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे से खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का पिछले 10 सालों में काफी अच्छा रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिससे मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन जरूर बढ़ सकती है।
पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने यहां खेले तीन मुकाबले
टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पिछले 10 सालों में कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से वह 2 को जहां अपने नाम करने में कामयाब हुए तो वहीं एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऐसे में भारतीय टीम के इस रिकॉर्ड को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की बढ़ना तय है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने में अपनी जगह को पक्की करने के लिए दोनों ही टीमों के लिए आखिरी 2 मुकाबले काफी अहम है। भारतीय टीम ने पिछली बार मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट मैच साल 2020 में खेला था, जिसमें अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी और टीम इंडिया ने उसे 8 विकेट से अपने नाम किया था। एमसीजी पर भारतीय टीम को आखिरी बार हार का सामना साल 2011 में करना पड़ा था जब ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों से मुकाबले को जीता था।
अब तक मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके कुल 14 मैच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की गिनती दुनिया के ऐतिहासिक स्टेडियम में की जाती है। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 8 को मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करने में कामयाब रही तो वहीं 4 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके अलावा 2 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच मुकाबला खेला था, जिसे वह 79 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को ICC ने सुनाई सजा, एक गलती पड़ी भारी
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को फिर दिया जवाब, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर साधा निशाना