बिज़नेस
Tata ने Starbucks के भारत से बाहर निकलने की खबरों पर की टिप्पणी, जानें क्या है सच्चाई
बिज़नेस
GST Council ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कर कटौती का फैसला टाला, मिली राहत
बिज़नेस
मुद्रास्फीति-वृद्धि का संतुलन बहाल करना हो प्राथमिकता: एमपीसी बैठक में Shaktikanta Das
बिज़नेस
piyush goyal calls for integration of industry with government platforms to improve logistics
पीयूष गोयल ने लॉजिस्टिक क्षेत्र की दक्षता में सुधार के लिए उद्योग से जुड़े हितधारकों को सरकारी मंचों के साथ पूर्ण रूप से एकीकृत करने का आह्वान किया। उन्होंने लॉजिस्टिक्स उद्योग से इस क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए टिकाऊ और हरित प्रथाओं को अपनाने पर काम करने का भी आग्रह किया।
नयी दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लॉजिस्टिक क्षेत्र की दक्षता में सुधार के लिए उद्योग से जुड़े हितधारकों को सरकारी मंचों के साथ पूर्ण रूप से एकीकृत करने का आह्वान किया। उन्होंने लॉजिस्टिक्स उद्योग से इस क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए टिकाऊ और हरित प्रथाओं को अपनाने पर काम करने का भी आग्रह किया। मंत्री ने कहा, ‘‘ हमें समग्र कार्बन प्रभाव को कम करने और स्थिरता को अपनी सोच का मूल बनाने के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन, जैव ईंधन, मल्टीमॉडल परिवहन विकल्प जैसी प्रौद्योगिकी को अपनाना होगा।’’
कौशल विकास पर जोर देते हुए गोयल ने भविष्य के लिए तैयार कार्यबल को प्रशिक्षित और तैयार करने के लिए संस्थानों के साथ सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) और ‘डेटा एनालिटिक्स’ का इस्तेमाल कर यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि समय और लागत में कोई वृद्धि न हो।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़