स्पोर्ट्स

SMAT: बंगाल, UP और सौराष्ट्र का सपना टूटा, सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, जानिए पूरा शेड्यूल

Published

on


Syed Mushtaq Ali- India TV Hindi

Image Source : PTI
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 semi-final fixtures confirmed: इन दिनों भारतीय घरेलू क्रिकेट में T20 क्रिकेट की धूम मची हुई है। IPL से पहले कई खिलाड़ियों को 20 ओवर के क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने का मौका मिल रहा है। पिछले शुरू हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-24 टूर्नामेंट अब नॉकआउट राउंड में पहुंच चुका है। यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के नतीजे के साथ ही अंतिम-4 में पहुंचने वाली चारों टीमें तय हो गई। दिल्ली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए लेकिन UP की टीम 20 ओवर में 174 रनों पर ही ढेर हो गई। 

मुंबई ने दर्ज की रोमांचक जीत

इससे पहले मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में विदर्भ को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। मुंबई ने चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में विदर्भ को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। मुंबई की इस जीत में अजिंक्य रहाणे का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 45 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्फ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 15.1 ओवर में अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद 4 विकेट पर 157 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे और टीम को जीत के लिए 29 गेंदों पर 65 रनों की दरकार थी। आखिरी 4 ओवरों में जीत के लिए 60 रन बनाने थे और शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे की तूफानी पारी ने इस जीत बहुत ही आसान बना दिया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंद पहले ही मुंबई को जीत को दिला दी। शिवम दुबे नाबाद 37 और सूर्यांश ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली।

बंगाल को मिली हार 

दूसरी तरफ, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फीके प्रदर्शन के कारण बंगाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा से 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अलूर में दूसरे क्वार्टरफाइनल में मध्य प्रदेश ने वेंकटेश अय्यर के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत सौराष्ट्र पर 6 विकेट की शानदार जीत के साथ अंतिम-4 में प्रवेश किया। वेंकटेश ने दो विकेट लेने के साथ 33 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए जिससे मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र के सात विकेट पर 173 रन के लक्ष्य को चार गेंद रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर हासिल कर लिया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल मैचों का फुल शेड्यूल 

  • पहला सेमीफाइनल: मुंबई बनाम बड़ौदा, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 13 दिसंबर (सुबह 11:00 बजे IST)
  • दूसरा सेमीफाइनल: मध्य प्रदेश बनाम दिल्ली, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 13 दिसंबर (शाम 4:30 बजे IST)
  • फाइनल: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, 15 दिसंबर (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे)

(Inputs- PTI)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version