स्पोर्ट्स
जय शाह जगह इस शख्स को मिली प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी, अचानक से लिया गया बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव जय शाह हाल ही में आईसीसी के नए चेयरमैन बने हैं। जिसके कारण उन्हें अपने सभी क्रिकेट संबंधित पोस्ट को छोड़ना पड़ा है। जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी कि एसीसी के प्रेसिडेंट भी थे। जय शाह के आईसीसी में जाते ही, एसीसी ने अपने नए प्रेसिडेंट के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा को एसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुना है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का ऐलान किया है कि शम्मी ने इस पद को संभाल लिया है।
शम्मी पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
एसीसी के नए अध्यक्ष शम्मी सिल्वा पर कई बड़ी जिम्मेदारियां होंगी। शम्मी ने कई सालों तक एसीसी के साथ काम किया है। वह एसीसी वित्त एवं विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में पहले काम कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें एसीसी के कार्यों के बारे में काफी हद तक जानकारी होगी। जय शाह के कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए थे। ऐसे में शम्मी सिल्वा पर उन फैसलों पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी।
जय शाह की तारीफ में कही ये बात
शम्मी सिल्वा ने एसीसी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है, और मैं खेल को आगे बढ़ाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और इस खूबसूरत खेल के माध्यम से हमें एकजुट करने वाले बंधनों को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। सिल्वा ने जय शाह की तारीफ भी की है। उन्होंने जय शाह को उनके कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। श्री सिल्वा एशियाई क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण समय पर अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं। उनसे जमीनी स्तर पर विकास को प्राथमिकता देने और उभरते हुए क्रिकेट देशों को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने में मदद करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: भारत के खिलाफ बन गया नया कीर्तिमान, सिर्फ चौथी बार हुआ ये बड़ा करिश्मा