बिज़नेस
reliance viacom18 takes over jiohotstarcom website domain
अब जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन को वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत लिया जाता है। बता दें कि इसका हैडक्वार्टर मुंबई में है। रिलायंस जियो और द वॉल्ट डिज्नी ने ऑफिशियल तरीके से मीडिया बिजनेस के मर्जर की घोषणा की गई थी। ये घोषणा अक्टूबर के महीने में हुई थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए खुशखबरी है। लंबे समय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियोहॉटस्टार डॉट कॉम डोमेन पर कब्जा मजाया है। लंबे समय तक जियोहॉटस्टार डॉट कॉम डोमेन को पाया है। जियोहॉटस्टार डॉट कॉम डोमेन को लेकर चला विवाद कई महीनों लंबे समय तक चला था। ये कमर्शियल विवाद था, जिसके बाद ये मामला महीनों बाद सुलझा है।
बता दें कि अब जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन को वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत लिया जाता है। बता दें कि इसका हैडक्वार्टर मुंबई में है। रिलायंस जियो और द वॉल्ट डिज्नी ने ऑफिशियल तरीके से मीडिया बिजनेस के मर्जर की घोषणा की गई थी। ये घोषणा अक्टूबर के महीने में हुई थी।
बता दें कि जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन को सबसे पहले दिल्ली के इंजीनियर ने रजिस्टर किया था। इसके बाद इस डोमेन का मालिकाना हक दुबई में रहने वाले दो बच्चों को मिला था। जैनम और जीविका नाम के भाई बहन दुबई में अपना यूट्यूब चैनल चला रहे है। दोनों सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के तौर पर काफी फेमस भी है। दिल्ली के इंजीनियर ने दुबई के भाई बहनों को ये डोमेन देने से पहले रिलायंस कंपनी से भी ये आग्रह किया था कि वो उससे डोमेन नेम खरीद ले। इसके बदले इंजीनियर ने रिलायंस से उसकी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के खर्च को वहन करने की मांग की थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद दुबई के भाई-बहन ने जियोहॉटस्टार डॉटकॉम डोमेन का अधिकार अपने पास ले लिया था।
भाई-बहन ने लिया था डोमेन का हक
जानकारी के मुताबिक दुबई के जैनम और जीविका ने इस डोमेन का मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्रीज को सौंप दिया था। हालांकि उन्होंने इस डोमेन को देने से पहले कोई शर्त नहीं रखी थी। दोनों ने ही बिना कोई रकम के ये डोमेन रिलायंस के हवाले कर दिया था।
अन्य न्यूज़