स्पोर्ट्स

Global Super League के पहले सीजन की विजेता बनी रंगपुर राइडर्स, फाइनल में विक्टोरिया को दी मात

Published

on


Rangpur Riders- India TV Hindi

Image Source : X
रंगपुर राइडर्स ने जीता ग्लोबल सुपर लीग के पहले सीजन का खिताब।

वेस्टइंडीज में खेले गए ग्लोबल सुपर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला रंगपुर राइडर्स और विक्टोरिया की टीम के बीच में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टी20 फ्रेंचाइजी टीम रंगपुर राइडर्स ने इस मुकाबले को 56 रनों से अपने नाम करने के साथ पहली बार में ही खिताब को भी अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। रंगपुर राइडर्स टीम की जीत में उनके सौम्य सरकार ने अहम भूमिका निभाई जिनके बल्ले से 54 गेंदों में 86 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। इसके अलावा गेंदबाजी में हरमीत सिंह 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।

टेलर और सरकार की पारी ने रख दी रंगपुर के लिए जीत की नींव

रंगपुर राइडर्स टीम के कप्तान नुरुल हसन ने ग्लोबल सुपर लीग के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसे सौम्य सरकार और स्टीवन टेलर की ओपनिंग जोड़ी ने पूरी तरह से सही साबित किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी देखने को मिली। टेलर जहां 49 गेंदों में 4 चौके और चार छक्के लगाकर 68 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए तो वहीं सौम्य सरकार ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने 54 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से कुल 86 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर रंगपुर राइडर्स की टीम 20 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

हरमीत सिंह को मिला बाकी गेंदबाजों का साथ विक्टोरिया 122 के स्कोर पर सिमटी

179 रनों के टारगेट का फाइनल मुकाबले में पीछा करने उतरी विक्टोरिया की टीम ने एक समय 65 के स्कोर तक अपने सिर्फ 2 विकेट ही गंवाए थे, लेकिन इसके बाद रन गति का बढ़ता दबाव उनके बल्लेबाजों साफतौर पर देखने को मिला जिससे 18.1 ओवर्स में 122 के स्कोर तक पूरी टीम ही सिमट गई। रंगपुर राइडर्स के लिए गेंदबाजी में हरमीत सिंह ने जहां सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो वहीं मेहदी हसन, रिशाद हुसैन और सैफ हसन ने 2-2 विकेट हासिल किए, इसके अलावा कमरुल इस्लाम भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें

गेंद की रफ्तार के आगे दो हिस्सों में बंट गया बैट, बल्लेबाज भी रह गया हैरान; देखें VIDEO

टेस्ट क्रिकेट में तीन साल के बाद देखने को मिला ये बड़ा करिश्मा, पहली बार ये मैदान बना गवाह

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version