उत्तराखंड

Raju Story Searching His Family Everywhere With A Vague Story Dehradun Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


{“_id”:”674d3e4d1fb84c1b8209e166″,”slug”:”raju-story-searching-his-family-everywhere-with-a-vague-story-dehradun-uttarakhand-news-in-hindi-2024-12-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आखिर कौन है राजू: धुंधली कहानी लेकर हर जगह खोज रहा परिवार, बचपन में हुआ अपहरण… देहरादून पुलिस लगाएगी पता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Raju story searching his family everywhere with a vague story Dehradun Uttarakhand News in hindi

राजू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


दशकों पहले अपने परिवार से बिछड़े राजू के दिमाग में एक कहानी है। कई बरसों तक उसके साथ हुई ज्यादती से यह कहानी भी धुंधली पड़ गई है। हाथ में किसी ट्रक ड्राइवर की लिखी चिट्ठी और जेब में हनुमान की तस्वीर है। राजू उसका असल नाम है भी या नहीं, ये भी उसे नहीं पता। धुंधली हो चुकी इस कहानी को लेकर वह शहर-शहर में अपने परिवार को खोज रहा है।

पांच माह पहले अमर उजाला में छपी खबर के आधार पर देहरादून पुलिस ने उसे एक परिवार से मिलाया। लेकिन, शायद ये परिवार भी उसे अपना नहीं लगा और फिर गाजियाबाद तक पहुंच गया। यहां एक परिवार ने उसे गले लगाया, तो अब पुलिस का चक्कर पड़ गया।

ये कहानी है गत जून में देहरादून आए एक युवक की। युवक अपने परिवार की खोज में अमर उजाला कार्यालय पहुंचा था। यहां उसने बताया था कि उसे सालों पहले बचपन में कोई अपहरण कर ले गया था। उसे राजस्थान के किसी ऐसे स्थान पर रखा गया था, जहां दूर-दूर तक लोग नहीं रहते थे।

वहां पर उससे भेड़-बकरी चराने का काम किया जाता था। लोग उसकी पिटाई करते थे। इससे पहले वह पुलिस के पास भी गया था। अमर उजाला में प्रकाशित खबर को देखकर दून का एक परिवार पुलिस के पास पहुंचा और परिवार ने राजू को अपना बेटा मोनू बताया। राजू ने भी अपनी मां को पहचानने का दावा किया। इसके बाद वह यहां अपने कथित परिवार के साथ रहने लगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version