दुनिया
पीएम मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप किया दौरा, भारतीय कामगारों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी गल्फ स्पिक लेबर कैंप पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय कामगारों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कामगारों के साथ नाश्ता किया। पीएम मोदी ने कुवैत शहर में रामायण और महाभारत के अरबी भाषा में अनुवादक अब्दुल्ला बरोंथे और प्रकाशक अब्दुल्ला लतीफ अलनेसेफ से भी मुलाकात की। पीएम मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में अलनेसेफ ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है, उन्होंने कहा कि ये किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री ने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की।
कुवैत में भारतीयों को पीएम मोदी ने किया संबोधित
बता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। वे 43 वर्षों में खाड़ी देश कुवैत का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। कुवैत की अपनी यात्रा में प्रधानमंत्री शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिक शिविर का भी दौरा किया जिसमें ब्लू कॉलर भारतीय श्रमिक रहते हैं। पीएम मोदी ने कुवैत में भारतीयों को संबोधित करेत हुए कहा कि मेरे यहां मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है। पीएम ने कहा कि यहां भारत के हर क्षेत्रों के लोग आए हुए हैं।
पीएम मोदी बोले- कुवैत लीडरशिप करती है आपकी प्रशंसा
उन्होंने इस दौरान कहा कि कुवैत में 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री आया है। आपने कुवैत में भारत का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत की तकनीक और ज्ञान का मसाला मिक्स किया है। मैं यहां सिर्फ आपसे मिलने नहीं, बल्कि आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले मेरी यहां भारतीय कामगारों से मुलाकात हुई। यहां के मजदूर, डॉक्टर, नर्सेज सभी अपना योगदान दे रहे हैं। आपमें जो शिक्षक हैं, वह कुवैत की अगली पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं। वहीं जो इंजीनियर्स हैं वह कुवैत के नए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं। जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं तो वह आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं।