उत्तराखंड
Pauri Garhwal 11 Thousand 125 Voters Increased In Seven Municipal Areas Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
{“_id”:”6756d59ab001f8c13d0e3a9f”,”slug”:”pauri-garhwal-11-thousand-125-voters-increased-in-seven-municipal-areas-uttarakhand-news-in-hindi-2024-12-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pauri Garhwal: निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटा विभाग…सात क्षेत्रों में बढ़े 11 हजार 125 मतदाता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वोटर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
जिला निर्वाचन विभाग (निकाय) पौड़ी निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटा है। विभाग निकाय चुनाव प्रभारी, सह-प्रभारी, आरओ, एआरओ, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर चुका है। इन दिनों विभाग कार्मिकों की तैनाती को लेकर मशक्कत कर रहा है।
इसको लेकर जनपद पौड़ी में भी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। जिला निर्वाचन विभाग लगातार गतिविधियों में तेजी ला रहा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी अतुल भट्ट ने बताया कि जनपद पौड़ी में नगर निगम कोटद्वार व श्रीनगर, नगर पालिका परिषद पौड़ी व दुगड्डा, नगर पंचायत सतपुली, स्वर्गाश्रम व थलीसैंण हैं।