Connect with us

उत्तराखंड

Pauri Garhwal 11 Thousand 125 Voters Increased In Seven Municipal Areas Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


Pauri Garhwal 11 thousand 125 voters increased in seven municipal areas Uttarakhand News in hindi

वोटर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


जिला निर्वाचन विभाग (निकाय) पौड़ी निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटा है। विभाग निकाय चुनाव प्रभारी, सह-प्रभारी, आरओ, एआरओ, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर चुका है। इन दिनों विभाग कार्मिकों की तैनाती को लेकर मशक्कत कर रहा है।

Trending Videos

इधर, बीते मई माह में विभाग की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के बाद जिले की सात निकायों में 11 हजार 125 मतदाता बढ़ गए हैं। जबकि इन दिनों विभाग एक जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूर्ण करने जा रहे युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनाने में जुटा है। प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं।

सबसे ज्यादा मतदाता नगर निगम श्रीनगर में बढ़े

इसको लेकर जनपद पौड़ी में भी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। जिला निर्वाचन विभाग लगातार गतिविधियों में तेजी ला रहा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी अतुल भट्ट ने बताया कि जनपद पौड़ी में नगर निगम कोटद्वार व श्रीनगर, नगर पालिका परिषद पौड़ी व दुगड्डा, नगर पंचायत सतपुली, स्वर्गाश्रम व थलीसैंण हैं।

इनमें फरवरी-मार्च 2024 को मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया गया था। जिनमें कुल 1 लाख 61 हजार 767 मतदाता थे। विभाग ने इसके बाद बीते मई माह में मतदाता जोड़ने के लिए विशेष पखवाड़ा अभियान शुरू किया था। बताया कि अभियान के बाद जिले की समस्त निकायों में 11 हजार 125 मतदाता बढ़ गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा नगर निगम श्रीनगर में 6 हजार 970 मतदाता बढ़े हैं।

जबकि सबसे कम नगर पालिका दुगड्डा में 100 मतदाता बढ़े हैं। भट्ट ने बताया कि विभाग आगामी 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे युवाओं को मतदाता बनाने के कार्य में जुटा है। आगामी 10 दिसंबर तक अभियान के तहत युवाओं को मतदाता बनाए जाने का कार्य किया जाएगा।



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *