Connect with us

स्पोर्ट्स

जसप्रीत बुमराह ने गाबा में खोला पंजा, ध्वस्त किया कपिल देव का रिकॉर्ड

Published

on

[ad_1]

Jasprit Bumrah- India TV Hindi

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह ने गाबा में खोला पंजा।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगातार गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने गाबा के मैदान पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह का अब तक इस सीरीज में गेंद से साफतौर पर दबदबा देखने को मिला है। पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालते हुए बेहतरीन बॉलिंग की थी और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। अब तक इस सीरीज में बुमराह अकेले ऐसे भारतीय गेंदबाज रहे हैं, जिनका ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों में खौफ देखने को मिला है।

बुमराह ने पंजा खोलने के साथ कपिल देव के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

जसप्रीत बुमराह ने जहां गाबा के स्टेडियम में दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में 5 विकेट पूरे किए उसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यानी SENA देशों में मिलाकर कुल 8वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के दौरान कुल 7 बार SENA देशों में 5 विकेट हॉल एक पारी में हासिल किए थे। वहीं एशियाई गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह ने इमरान खान की बराबरी की है जिन्होंने भी SENA देशों में 8 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वसीम अकरम का नाम है, जो इस कारनामे को 11 बार करने में कामयाब हुए थे।

SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह – 8 बार

कपिल देव – 7 बार

जहीर खान – 6 बार

भगवत चंद्रशेखर – 6 बार

स्मिथ और हेड का भी दिलाया अहम विकेट

गाबा टेस्ट मैच में एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 75 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली जिसमें दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। बुमराह ने नई गेंद मिलने के साथ पहले स्मिथ, फिर मार्श और उसके बाद हेड को भी पवेलियन भेजने के साथ टीम इंडिया की दिन के आखिरी सेशन में थोड़ी वापसी जरूर कराई।

ये भी पढ़ें

WTC: ट्रेविस हेड ने किया बड़ा कारनामा, बाबर आजम को किया पीछे, अब कौन है निशाने पर

IND vs AUS: ट्रेविस हेड का बड़ा कारनामा, एक झटके में छोड़ दिया दिग्गज खिलाड़ी को पीछे

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *