बिज़नेस

Infosys Founder Narayana Murthy का ठिकाना होगा ये करोड़ों का विला, 50 करोड़ रुपये मे खरीदा

Published

on


इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के फेमस किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में एक और आलीशान और शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। 16वीं मंजिल पर ये अपार्टमेंट है। ये अपार्टमेंट 8,400 वर्ग फुट का है। इस अपार्टमेंट में चार बेडरूम और कार पार्किंग के लिए चार जगह दी गई है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो ये अपार्टमेंट 59,500 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर पर उपलब्ध है। बेंगलुरु के उच्चस्तरीय वाणिज्यिक केंद्र में इस कीमत में ये घर मिलना नया मानक स्थापित करता है। जानकारी के मुताबिक नारायण मूर्ति का ये अपार्टमेंट मुंबई के व्यापारी से खरीदा गया था। ये घर व्यवसायी के पास बीते 10 वर्षों से था। दोनों के बीच ये डील साधवानी रियल एस्टेट होल्डिंग्स की मदद से हुई है। 
 
बता दें कि किंगफिशर टावर्स में कई हाई प्रोफाइल लोग रहते है। यानी ये कोई पहला हाई-प्रोफाइल लेनदेन नहीं है। नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने भी इससे पहले इसी बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा था। इस बिल्डिंग में ही बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ, कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे राणा जॉर्ज का घर भी है।
 
किंगफिशर टॉवर है बेहद खास
किंगफिशर टॉवर प्राइम यूबी सिटी क्षेत्र में बना हुआ है। इसमें 4.5 एकड की बड़ी साइट है, जहां तीन ब्लॉक में 81 लग्जरी अपार्टमेंट बने हुए है। इस बिल्डिंग में कुल 34 मंजिल है। औसतन इस बिल्डिंग में 8,321 वर्ग फीट के अपार्टमेंट बने हुए है। बता दें कि ये बिल्डिंग 2010 में प्रेस्टीज ग्रुप और विजय माल्या की कंपनी के बीच संयुक्त उद्यम के तौर पर बनाई गई थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version