स्पोर्ट्स
IND vs AUS: मेलबर्न में भारत जीत चुका इतने टेस्ट, ऐतिहासिक मैदान पर ऐसा है रिकॉर्ड
India vs Australia Test At Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए दूसरा मैच 10 विकेट अपने नाम कर लिया था। तीसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और ड्रॉ रहा था। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब सीरीज का कारवां मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर पहुंच चुका है।
मेलबर्न में भारत ने जीते हैं चार मुकाबले
भारतीय टीम ने अभी तक मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत हासिल की है और 8 हारे हैं। वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं। खास बात ये है कि मेलबर्न में हुए पिछले दोनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है।
साल 2020 में अजिंक्य रहाणे ने लगाया था शतक
भारतीय टीम ने मेलबर्न के मैदान पर पिछला टेस्ट मुकाबला साल 2020 में खेला था। तब टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाया था और 112 रनों की पारी खेली थी। उनकी वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का है दबदबा
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न के मैदान पर अभी तक कुल 116 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 67 में जीत हासिल की और 32 में टीम को हार को सामना करना पड़ा। वहीं 17 मैच ड्रॉ रहे हैं। मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करती आई है। ऐसे में उन्हें यहां हरा पाना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच में जीत हासिल करके दोनों टीमों सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए ये मैच अहम है। प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारतीय टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट हार हाल में जीतने होंगे।
यह भी पढ़ें:
13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब रचा नया इतिहास, भारत के लिए किया ये बड़ा करिश्मा
IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, केएल राहुल हुए चोटिल