स्पोर्ट्स

रोहित की लापरवाही से टूटा कपिल देव का कीर्तिमान, पैट कमिंस के नाम हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Published

on


IND vs AUS- India TV Hindi

Image Source : AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: एडिलेड का दूसरा दिन भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा। मिचेल स्टार्क के 6 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रेविस हेड के शानदार शतक और मार्नश लाबुशेन के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 337 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया मेहमान भारतीय टीम पर 157 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी का आगाज हुआ लेकिन भारतीय सलामी जोड़ी इस बार भी फ्लॉप रही। केएल राहुल सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि यशस्वी जायसवाल भी 24 रन बनाकर स्कॉट बोलेंड का शिकार बन गए। शुभमन गिल और विराट कोहली भी बल्ले से नाकाम रहे। कोहली सिर्फ 11 रन बना सके जबकि शुभमन गिल 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रोहित दूसरी पारी में भी फेल

पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से दूसरी पारी में फैंस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कमिंस की एक शानदार गेंद ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान ने कप्तान का विकेट उड़ाया। कमिंस की इस गेंद पर रोहित को कुछ समझ ही नहीं आया कि गेंद कहां गई और बल्ला कहां लाया जाए। कमिंस की ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पड़कर बिल्कुल थोड़ा सा बाहर निकली। इस पर रोहित सीधे बल्ले से डिफेंड करने गए, लेकिन गेंद ने बल्ले के किनारे को बीट किया और ऑफ स्टंप को उड़ाते हुए निकल गई।

कपिल देव का कीर्तिमान ध्वस्त

रोहित के आउट होने के साथ ही कपिल देव का बहुत बड़ा कीर्तिमान चकनाचूर हो गया। इस विकेट से पहले कमिंस के नाम बतौर कप्तान टेस्ट में 111 विकेट थे लेकिन भारतीय कप्तान के विकेट से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के विकटों की संख्या 112 हो गई। इस तरह पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। पैट कमिंस अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें कप्तान बन गए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

  • इमरान खान: 48 टेस्ट मैचों में 187 विकेट
  • रिची बेनाउड: 28 टेस्ट मैचों में 138 विकेट
  • गैरी सोबर्स: 39 टेस्ट मैचों में 117 विकेट
  • डेनियल विटोरी: 32 टेस्ट मैचों में 116 विकेट
  • पैट कमिंस: 30 टेस्ट मैचों में 112 विकेट
  • कपिल देव: 34 टेस्ट मैचों में 111 विकेट

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट, एडिलेड में हार टालना हुआ बहुत मुश्किल

35 साल के तेज गेंदबाज ने रच दिया महाकीर्तिमान, साल 1966 के बाद पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version