उत्तराखंड
Guilt Of Theft Found In Bjp Garden In Haldwani – Amar Ujala Hindi News Live
{“_id”:”6763a16a26d92f0ab504a974″,”slug”:”guilt-of-theft-found-in-bjp-garden-in-haldwani-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भाजपाई के बगीचे में मिले चोरी के गिल्टे: फंसे वन विभाग वाले भी…पूछताछ में खुली अफसरों और कर्मियों की पोल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वन विभाग की टीम ने पकड़ी सागौन की लकड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चोरगलिया इलाके के नयागांव कटान में एक भाजपा कार्यकर्ता के बगीचे से वन विभाग की टीम ने लकड़ी के 10 गिल्टे बरामद किए। केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो वन विभाग के ही कर्मचारी और अधिकारी फंस गए। कार्यकर्ता ने पोल खोली कि डिप्टी रेंजर और वन रक्षक उसके यहां सागौन की यह कटी हुई लकड़ी रख गए थे। प्रारंभिक जांच में सत्यता नजर आने पर डीएफओ ने एक वन रक्षक को निलंबित कर दिया।