ऑटोमोबाइल
fortuner is nothing in front of this car mg gloster is getting a discount of more than rs 6 lakh
यदि आप न्यू कार खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि एमजी ग्लॉस्टर में पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीटर्स दिए गए हैं। जबकि सुरक्षा के लिए एसयूवी में 6 एयरबैग भी मौजूद है। इस कार का मुकाबला मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडियाक जैसी एसयूवी से होता है।
नई कार लेने की प्लानिंग आप भी कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। कार निर्माता एमजी मोटर्स अपनी फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर पर दिसंबर, 2024 में बंपर डिस्काउंट दे रहा है। Gaadiwaadi न्यूज वेबसाइट के अनुसार, MY 2023 एमजी ग्लॉस्टर पर इस समय 6.50 लाख रुपये की बचत मिल रही है। आइए आपको इस गाड़ी के फीचर्स बताते हैं।
पावरफुल इंजन से लैस है एसयूवी
इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो एमजी ग्लॉस्टर में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैसे है जो कि 161bhp की अधिकतम पावर और 373Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन से लैस है जो कि 215bhp की अधिकतम पावर और 478Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इतनी कीमत है एसयूवी की कीमत
एमजी ग्लॉस्टर की कीमत ₹ 38.80 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 43.87 लाख तक जाती है। ग्लॉस्टर को 15 वेरिएंट में पेश किया गया है – ग्लॉस्टर का बेस मॉडल शार्प 4×2 7Str और टॉप मॉडल MG Gloster ब्लैक स्टॉर्म 4×4 6Str है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरामिक सनरूफ दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है।
अन्य न्यूज़