Connect with us

उत्तराखंड

Eight Posts Of Teachers Will Be Created In High Schools And 10 In Inter Colleges Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


Eight posts of teachers will be created in high schools and 10 in inter colleges Uttarakhand news in hindi

शिक्षक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


प्रदेश के उच्चीकृत होने वाले हाईस्कूल और इंटर मीडिएट कॉलेजों में शिक्षक पदों के सृजन के लिए मानक तय किया गया है। शासन ने जारी आदेश में कहा, हाईस्कूल में शिक्षकों के आठ और इंटर कॉलेजों में 10 पद सृजित किए जाएंगे।

Trending Videos

शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने जारी आदेश में कहा, हाईस्कूल में हिंदी, आधुनिक भारतीय भाषा, अंग्रेजी या संस्कृत, गणित या गृह विज्ञान, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला शिक्षा के लिए एक-एक शिक्षक का पद सृजित किया जाएगा। एक और ऐसे विषय के शिक्षक का पद सृजित किया जाएगा जिस विषय को अधिक छात्र-छात्राएं चुनने के इच्छुक हों।

वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी व अंग्रेजी में दो, मानविकी वर्ग के तहत वर्गीकृत विषयों में तीन, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान व गणित में एक-एक, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली, नेपाली में से किसी एक विषय में एक शिक्षक का पद सृजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…Rishikesh: तिलक लगाकर पहुंची छात्रा, शिक्षिका ने किया क्लास से बाहर, हिंदू संगठनों का स्कूल में हंगामा

आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों के अतिरिक्त पदों की मांग के लिए स्कूल को कम से कम तीन साल संचालित होना चाहिए। नए विषय के पठन-पाठन के लिए स्कूल में अतिरिक्त कक्षा कक्ष उपलब्ध होना चाहिए। यदि अतिरिक्त कक्षा-कक्ष नहीं है तो इसके लिए विद्यालय परिसर में भूमि उपलब्ध होनी चाहिए।



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *