उत्तराखंड

Dm Will Help The Needy In Transporting Dead Bodies To Their Homes Cm Dhami Gave Instructions Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


{“_id”:”6757c58a54beaba5d90e299b”,”slug”:”dm-will-help-the-needy-in-transporting-dead-bodies-to-their-homes-cm-dhami-gave-instructions-uttarakhand-news-2024-12-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: शवों को घर तक पहुंचाने में जरूरतमंदों की मदद करेंगे डीएम, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

DM will help the needy in transporting dead bodies to their homes CM Dhami gave instructions Uttarakhand News

सीएम धामी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हल्द्वानी में भाई का शव गाड़ी की छत पर बांध कर घर ले जाने की मजबूर बहन की खबर ने सरकार को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में अविलंब एक मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने के निर्देश दिए हैं। जिससे अब पैसा न होने की स्थिति में जिलाधिकारी शवों को एंबुलेंस से घर तक पहुंचाने के लिए जरूरतमंदों की मदद करेंगे।

Trending Videos

इसके अलावा जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सीएम धामी ने कहा कि जरूरतमंदों को यह पता होना चाहिए कि आवश्यकता होने पर वे एयर एंबुलेंस की सुविधा कैसे ले सकते हैं? एसओपी में ये सारे बिंदु स्पष्ट किए जाएं।

उन्होंने अस्वस्थता के कारण किसी मृतक व्यक्ति के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारीजनों द्वारा मृतक के दाह संस्कार में कठिनाई व्यक्त करने पर आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। मृतक व्यक्ति के दाह संस्कार की व्यवस्था संबंधित जिलों के जिलाधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति के शव को अपने घर तक पहुंचाने के लिए आर्थिक समस्या होने पर एंबुलेंस के माध्यम से शव को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी जिलाधिकारी अपने स्तर से करेंगे। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन और उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version