स्पोर्ट्स
डी गुकेश की प्राइज मनी धोनी की IPL 2025 सैलरी से है काफी ज्यादा, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर मिले इतने करोड़ रुपए
D Gukesh Prize Money: भारत में एकतरफ जहां क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा फैंस के बीच चर्चा देखने को मिलती है तो वहीं दूसरे खेलों में भी कुछ ऐसे नए प्लेयर्स आ रहे हैं जो देश का नाम पूरे वर्ल्ड में रौशन कर रहे हैं। चेस एक ऐसा खेल है जिसमें काफी धैर्य दिखाना पड़ता है जिसमें इस खेल का नाम सुनते ही सभी भारतीय फैंस के मन में पहला नाम विश्वनाथन आनंद का आता है, लेकिन अब एक नया भारतीय चेस प्लेयर सामने आया है जो कोई और नहीं बल्कि 18 साल के डी गुकेश हैं, जिन्होंने 12 दिसंबर को एक ऐसा ऐतिहासिक कारनामा किया जिसे देख सभी हैरान जरूर रह गए। डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को मात देने के साथ इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा चेस प्लेयर का भी तमगा हासिल किया। वहीं गुकेश को जीत हासिल करने पर एक बड़ी प्राइज मनी भी मिली।
गुकेश को चैंपियनशिप जीतने पर मिले 11.45 करोड़ रुपए
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की गिनती खेल की दुनिया की सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाली चैंपियनशिप में शुमार की जाती है। इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले प्लेयर्स के बीच 21 करोड़ रुपए की धनराशि को बांटा जाता है, जिसमें इस बार भारत के डी गुकेश को चैंपियनशिप जीतने पर कुल 11.45 करोड़ रुपए मिले हैं, जो यदि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी की सैलरी से देखा जाए तो वह काफी ज्यादा है, जिन्हें अगले सीजन के लिए सीएसके ने सिर्फ 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। इसके अलावा चीन के डिंग लिरेन जिनको हार का सामना करना पड़ा उन्हें 9.75 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली है।
फाइनल के लिए हर मैच जीतने पर भी मिली प्राइज मनी
चेस के खेल की इंटरनेशनल संस्था फिडे के नियमों के अनुसार फाइनल में खेलने वाले दोनों प्लेयर्स को यहां तक का सफर तय करने के दौरान उन्होंने जितने भी मैच जीते उसकी भी प्राइज मनी दी जाती है। जिसमें डी गुकेश को जो 11.45 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली है उसमें उन्हें फाइनल मुकाबले से मिली जो तीन मैचों में जीत मिली थी उसकी भी कुल 5.07 करोड़ रुपए और उन्हें इस प्राइज मनी में मिलाकर दी गई है।
ये भी पढ़ें
डेब्यू मैच में 27 साल के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 1978 के बाद पहली बार दिखा ये करिश्मा
गुजरात के कोचिंग स्टॉफ में बड़े बदलाव, 41 साल की उम्र में IPL में डेब्यू करने वाला बना बॉलिंग कोच