उत्तराखंड

Chamoli News: Construction Work Is Going On In Hemkund Even In The Harsh Cold – Chamoli News

Published

on


{“_id”:”675d80f4551c509613072ee9″,”slug”:”construction-work-going-on-in-hemkund-even-in-severe-cold-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-109631-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chamoli News: हेमकुंड में जमी छह इंच बर्फ, कड़ाके की ठंड में भी हो रहे निर्माण कार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Chamoli News: Construction work is going on in Hemkund even in the harsh cold

बर्फ के आगोश में हेमकुंड साहिब। स्रोत: गुरुद्वारा प्रबंधन।

विस्तार


हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उसके बावजूद लोनिवि के मजदूर यहां रास्ते के निर्माण में जुटे हैं। यहां रात को तापमान न्यूनतम माइनस सात डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है। हालांकि दिन में धूप खिल रही है लेकिन ठंडी हवाएं चलने से दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है।

Trending Videos

हेमकुंड साहिब के आस्था पथ पर घांघरिया से हेमकुंड साहिब के बीच आस्था पथ पर पत्थर बिछाने का काम चल रहा है। साथ ही रास्ते के किनारे दीवार भी बनाई जा रही है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद से पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि इन दिनों यात्रा बंद होने से यहां निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर चौहान का कहना है कि हेमकुंड साहिब के आस्था पथ पर पत्थर बिछाने और दीवार निर्माण का काम चल रहा है। जब तक बर्फ नहीं पड़ जाती क्षेत्र में काम जारी रहेगा।

VIDEO : गैरसैंण के सीमांत गांव पिंडवाली में लगा बहुउद्देशीय शिविर, मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

हेमकुंड में जमी है छह इंच बर्फ

पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब में अभी करीब छह इंच बर्फ जमी है। गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की टीम वहां निरीक्षण के लिए गई थी जो अब लौट आई है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस समय हेमकुंड साहिब में छह इंच बर्फ जमी है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version