बिज़नेस
coal india production increased by more than two percent in april november of the current financial year
कोल इंडिया का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-नवंबर अवधि में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 47.1 करोड़ टन (एमटी) हो गया। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में उत्पादन 46 करोड़ टन रहा था। घरेलू कोयला उत्पादन में सीआईएल का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है।
नयी दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-नवंबर अवधि में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 47.1 करोड़ टन (एमटी) हो गया। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में उत्पादन 46 करोड़ टन रहा था। घरेलू कोयला उत्पादन में सीआईएल का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है। सीआईएल ने बीएसई को दी गई सूचना में बताया, कंपनी का उत्पादन नवंबर में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 6.72 करोड़ टन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 6.6 करोड़ टन था।
कोयला खदानों से आपूर्ति किए जाने वाले कोयले की मात्रा यानी कोयला उठाव चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 49.26 करोड़ टन हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 48.52 करोड़ टन था। कंपनी का कोयला उठाव नवंबर में 6.3 करोड़ टन पर लगभग स्थिर रहा, जो नवंबर 2023 में 6.2 करोड़ टन था। कोल इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 77.36 करोड़ टन उत्पादन किया था। हालांकि, यह वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 78 करोड़ टन के लक्ष्य से कम रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में कोयला उत्पादन 70.32 करोड़ टन था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़