टेक न्यूज़
bing image creator can easily create ai images
आपको बता दें कि, Bing Image Creator पिछले साल ही माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया था। दरअसल, यह एक एआई इमेज जेनरेटर है इसका उपयोग आप एआई तस्वीरें बनाने में कर सकते हैं। इसके लिए आपको Bing Image Creator में टेक्सेट प्रॉम्पट देना होगा यानी बताना होगा कि आप कैसी तस्वीर चाहिए।
अगर आपको एआई इमेज बनाने के लिए कोई अन्य एप पर बनाना पड़ता है, तो अब इसकी जरुरत नहीं है। एआई इमेज बनाने के लिए अब कोई परेशानी नहीं होगी। अब आप Microsoft ने Bing Image Creator के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। अब इसे बहुत ही आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। पिछले साल ही इसे लॉन्च किया गया है। हालांकि, अभी यह इतना लोकप्रिय नहीं है।
Bing Image Creator क्या है
पिछले साल ही माइक्रोसॉफ्ट ने Bing Image Creator को लॉन्च किया गया था। इसकी मदद से एआई इमेज को जेनरेट किया जा सकता है। आप इसके इस्तेमाल से एआई फोटो बना सकते है। इसके लिए आपको Bing Image Creator में टेक्सेट प्रॉम्पट देना होगा यानी बताना होगा कि आप कैसी तस्वीर चाहिए। आपको बता दें कि, Bing Image Creator के जरिए इमेज बनाने के लिए DALL-E मॉडल का प्रयोग किया जाता है। इसको अब DALL-E 3 PR16 मॉडल का भी सपोर्ट मिलेगा। जिसके बाद स्पीड बढ़ेगी।
जानें क्या-क्या मिलेगा
Bing Image Creator के यूज से आपको नई डिजाइन मिलेगी। इसमें नेविगेशन टूल भी लॉन्च किए गए हैं। इतना ही नहीं, इसमें लाइट और डार्क मोड के लिए स्विचर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा अपडेट है कि आप Bing Image Creator को अब सीधे Edge ब्राइजर से प्रयोग कर सकते है। इसका नया फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध है।
अन्य न्यूज़