स्पोर्ट्स
टीम इंडिया की नई ODI जर्सी से उठा पर्दा, BCCI के सेक्रेट्री जय शाह भी रहे मौजूद
Indian Team New ODI Jersey: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है वहीं इस अहम टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी को 29 नवंबर को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। नई वनडे जर्सी के लॉन्च के मौके पर सेक्रेट्री जय शाह जो एक दिसंबर से आईसीसी प्रमुख का पद संभालेंगे वह मौजूद थे, इसके अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस मौके पर पहुंची थी। टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी की खासियत को लेकर बात की जाए तो ये पिछली वाली से काफी अलग है जिसमें कंधे पर इस बार तिरंगा देखने को मिलेगा। बीसीसीआई की तरफ से सोशल मीडिया पर जर्सी लॉन्च का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है।
हरमनप्रीत कौर ने बताई नई वनडे जर्सी की खासियत
टीम इंडिया की महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर जो जर्सी लॉन्च के मौके पर मौजूद थी उन्होंने सेक्रेट्री जय शाह के साथ इसे लॉन्च किया। वहीं हरमनप्रीत कौर ने नई वनडे जर्सी की खासियत को लेकर कहा कि मेरे लिए ये काफी सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी से पर्दा उठाया गया। मैं इसे देखकर काफी खुश हूं जिसमें दोनों कंधों पर जिस तरह से तिरंगे को दिखाया गया है वह काफी शानदार लग रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पहनेगी टीम इंडिया नई वनडे जर्सी
पांच दिसंबर से भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी जिसमें इस सीरीज में टीम इंडिया नई वनडे जर्सी में नहीं दिखाई देगी। इसके बाद इसी महीने भारतीय महिला टीम को घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है, जिसमें पहले 15 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा और इसके बाद 22 दिसंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम नई जर्सी में दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें
पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लगा झटका, अब सामने आई ये अनचाही अड़चन
CSK टीम के पूर्व खिलाड़ी की हुई ऐसी दुर्गति, कर ली शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी