Connect with us

बिज़नेस

air india will use vistara a320 aircraft on five major routes between metros

Published

on


Air India

प्रतिरूप फोटो

ANI

एयर इंडिया ने कहा कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर तैनात करेगी। इन मार्गों में दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद हवाई मार्ग भी शामिल हैं। यह एयरलाइन दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद

नयी दिल्ली । एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने कहा कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को महानगरों के बीच पांच प्रमुख मार्गों पर तैनात करेगी। इन मार्गों में दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद हवाई मार्ग भी शामिल हैं। टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक-एक बड़े आकार के विमान के साथ एक उड़ान संचालित करना जारी रखेगी। इन मार्गों पर बोइंग 777 या एयरबस ए350 विमान तैनात किए जाएंगे। पूर्ण सेवा प्रदाता विस्तारा का इसी महीने एयर इंडिया के साथ विलय कर दिया गया था।

बुकिंग के समय यात्रियों को विकल्प प्रदान करते हुए विस्तारा विमानों द्वारा संचालित उड़ानों के नंबर ‘एआई2’ से शुरू होते हैं। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि महानगरों से महानगरों के बीच पांच मार्गों पर उड़ानें पूर्ववर्ती विस्तारा के ए320 शृंखला के विमानों के साथ संचालित होंगी। इनमें तीन श्रेणी – बिजनेस, प्रीमियम इकनॉमी और इकनॉमी श्रेणी होंगी। ये मार्ग- दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु, तथा मुंबई और हैदराबाद हैं। वर्तमान में एयर इंडिया के पास 208 विमानों का बेड़ा है, जिसमें लगभग 67 बड़े विमान शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *