टेक न्यूज़

5 best trimmers are available for less than rs 1000

Published

on


पुरुषों के बालों की ग्रोथ जल्दी बढ़ती है, जिस कारण से उन्हें बार-बार  दाढ़ी, मूंछ और बालों के ट्रिम के लिए सैलून जाना पड़ता है। अब आपको सैलून वाले भाईया के पास जाने की कोई जरुरत नहीं है। दरअसल, इस लेख में हम आपको सबसे बेस्ट ट्रिमर की लिस्ट बताने जा रहे है, यह 1000 रुपये के कम कीमत में आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। आमतौर पर मार्केट में ट्रिमर के कई ऑप्शन मिल तो जाते हैं लेकिन वे काफी महंगे भी होते हैं। अगर आप भी बढ़िया क्वालिटी और किफायती दाम में बेस्ट ट्रिमर सर्च कर रहे हैं, तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं बेस्ट ट्रिमर रेंज। 

Philips Battery Powered SkinProtect Beard Trimmer

पुरुषों के लिए यह ट्रिमर एकदम बढ़िया है। इसे 1 हजार से कम में खरीदने के लिए फिलिप्स का यह ट्रिमर बेस्ट है, इसकी क्वालिटी भी काफा अच्छी गै। बता दें कि, यह डुरापावर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यह यूएसबी चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसके साथ ही यह चार्जिंग इंडिकेटर भी दिए गए हैं। फिलिप्स का यह ट्रिमर आप अमेजन से खरीद सकते हैं।

Bombay Shaving Company Power Play NXT Trimmer

बॉम्बे शेविंग कंपनी का यह ट्रिमर टाइप सी चार्जिंग के साथ आता है। इसे एक बार चार्ज करने से लगभग 1.5 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे। मेन्स के लिए यह ट्रिमर सबसे बढ़िया है। इस ट्रिमर की कीमत 649 रुपये है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।

Beardo Ape-X Prime 3-in-1 Multipurpose Trimmer

मेन्स के लिए Beardo का यह ट्रिमर एकदम परफेक्ट है। इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है। अगर आप चाहे तो अपने दोस्त यह गिफ्ट भी कर सकते हैं। इस ट्रिमर की कीमत 1000 रुपये से ऊपर है। इसे आप अमेजन पर 1,025 रुपये में खरीद सकते हैं।

MI Xiaomi Beard Trimmer

फास्ट चार्जिंग के साथ MI Xiaomi Beard Trimmer आता है। इसमें टाइप-सी का चार्ज का ऑप्शन दिया गया है। 2 घंटे में यह ट्रिमर फुल हो जाता है। सिंगल चार्ज में आप इस ट्रिमर 90 मिनट का यूज कर सकते है। यह अमेजन पर उपलब्ध है इसकी कीमत 949 रुपये है।

Havells Bt5100C Rechargeable Beard Trimmer

इस ट्रिमर के साथ 2 साल की गांरटी मिल रही है। एक बार इसे फुल चार्ज करके 45 मिनट तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रिमर की कीमच 699 रुपये हैं इसे आप अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। इस ट्रिमर में हाइपोएलर्जेनिक ब्लेड दिए गए जिसके इस्तेमाल से कोई एलर्जी नहीं होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version