टेक न्यूज़
5 best trimmers are available for less than rs 1000
पुरुषों के बालों की ग्रोथ जल्दी बढ़ती है, जिस कारण से उन्हें बार-बार दाढ़ी, मूंछ और बालों के ट्रिम के लिए सैलून जाना पड़ता है। अब आपको सैलून वाले भाईया के पास जाने की कोई जरुरत नहीं है। दरअसल, इस लेख में हम आपको सबसे बेस्ट ट्रिमर की लिस्ट बताने जा रहे है, यह 1000 रुपये के कम कीमत में आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। आमतौर पर मार्केट में ट्रिमर के कई ऑप्शन मिल तो जाते हैं लेकिन वे काफी महंगे भी होते हैं। अगर आप भी बढ़िया क्वालिटी और किफायती दाम में बेस्ट ट्रिमर सर्च कर रहे हैं, तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं बेस्ट ट्रिमर रेंज।
Philips Battery Powered SkinProtect Beard Trimmer
पुरुषों के लिए यह ट्रिमर एकदम बढ़िया है। इसे 1 हजार से कम में खरीदने के लिए फिलिप्स का यह ट्रिमर बेस्ट है, इसकी क्वालिटी भी काफा अच्छी गै। बता दें कि, यह डुरापावर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यह यूएसबी चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसके साथ ही यह चार्जिंग इंडिकेटर भी दिए गए हैं। फिलिप्स का यह ट्रिमर आप अमेजन से खरीद सकते हैं।
Bombay Shaving Company Power Play NXT Trimmer
बॉम्बे शेविंग कंपनी का यह ट्रिमर टाइप सी चार्जिंग के साथ आता है। इसे एक बार चार्ज करने से लगभग 1.5 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे। मेन्स के लिए यह ट्रिमर सबसे बढ़िया है। इस ट्रिमर की कीमत 649 रुपये है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।
Beardo Ape-X Prime 3-in-1 Multipurpose Trimmer
मेन्स के लिए Beardo का यह ट्रिमर एकदम परफेक्ट है। इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है। अगर आप चाहे तो अपने दोस्त यह गिफ्ट भी कर सकते हैं। इस ट्रिमर की कीमत 1000 रुपये से ऊपर है। इसे आप अमेजन पर 1,025 रुपये में खरीद सकते हैं।
MI Xiaomi Beard Trimmer
फास्ट चार्जिंग के साथ MI Xiaomi Beard Trimmer आता है। इसमें टाइप-सी का चार्ज का ऑप्शन दिया गया है। 2 घंटे में यह ट्रिमर फुल हो जाता है। सिंगल चार्ज में आप इस ट्रिमर 90 मिनट का यूज कर सकते है। यह अमेजन पर उपलब्ध है इसकी कीमत 949 रुपये है।
Havells Bt5100C Rechargeable Beard Trimmer
इस ट्रिमर के साथ 2 साल की गांरटी मिल रही है। एक बार इसे फुल चार्ज करके 45 मिनट तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रिमर की कीमच 699 रुपये हैं इसे आप अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। इस ट्रिमर में हाइपोएलर्जेनिक ब्लेड दिए गए जिसके इस्तेमाल से कोई एलर्जी नहीं होगी।
टेक न्यूज़
ottplay and bsnl announced partnership watch 300 tv channel free know all details
बीएसएनएल का इंट्रानेट टीवी OTTplay के साथ साझेदारी में पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम चैनल्स सहित 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में लाता है। इस सर्विस का उद्देश्य हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट प्रदान करना है। जिससे पुडुचेरी में सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को उनके प्लास के बावजूद डिजिटल कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो सके।
भारत के ओटीटी सुपर ऐप और लीडिंग ओटीटी एग्रीगेटर OTTplay ने बीएसएनएल ग्राहकों के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट को ज्यादा सुलभ बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक BSNL के सात अपनी साझेदारी की घोषणा की है।
300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री
अपनी तरह की पहली पहल में, बीएसएनएल का इंट्रानेट टीवी OTTplay के साथ साझेदारी में पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम चैनल्स सहित 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में लाता है। इस सर्विस का उद्देश्य हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट प्रदान करना है। जिससे पुडुचेरी में सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को उनके प्लास के बावजूद डिजिटल कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो सके। ये सर्विस जनवरी में पायलट के तौर पर शुरू की जाएगी।
BSNL का फाइबर टू द होम नेटवर्क यूजर्स को क्लियर विजुअल्स के साथ फ्री लाइव टीवी सर्विसेज और पे टीवी सुविधा प्रदान करेगा। IFTV सर्विस और OTTplay की विशाल कंटेंट लाइब्रेरी का लाभ उठाते हुए बीएसएनएल ग्राहकों को ब्लॉकबस्टर मूवी, ट्रेंडिंग वेब सीरीज, प्रीमियम कंटेंट, डॉक्यूमेंट्री और रिजनल प्रोग्रामिंग तक एक्स्क्लूसिव एक्सेस मिलेगा। बीएसएनएल के FTTH नेटवर्क पर क्रिस्टल-क्लियर स्ट्रीमिंग के साथ लाइव चैनल्स और प्रीमियम पे टीवी कंटेंट तक पहुंच को सक्षम करते हुए, सभी बीएसएनएल FTTH ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के इस एक्सक्लूसिव सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
अन्य न्यूज़
टेक न्यूज़
oneplus 13r battery and chipset features revealed ahead of launched next month
OnePlus 13R की इंडिया लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दीया है। बता दें कि, ये फोन अगले साल 7 जनवरी को भारतीय बाजारों में आ जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और कंपनी ने इसके चिपसेट से लेकर बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं।
OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13R की इंडिया लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दीया है। बता दें कि, ये फोन अगले साल 7 जनवरी को भारतीय बाजारों में आ जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और कंपनी ने इसके चिपसेट से लेकर बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। इस तरह यूजर्स को OnePlus 13R के की-फीचर्स पता चल गए हैं।
आधिकारिक लॉन्च से पहले पता चला है कि OnePlus 13R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक और फ्रंट पैनल दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है। साथ ही इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की बात सामने आई है। इस फोन में एल्युमिनियम फ्रेम के अलावा फ्लैट-स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा और ये फोन स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा। पता चला है कि इसकी मोटाई केवल 8mm होगी।
कंपनी ने खुलासा किया है कि OnePlus 13R में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। OnePlus 12R में मिलने वाले Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले ये बड़ा अपग्रेड होने वाला है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amzon से ऑर्डर किया जा सकेगा। इसमें OnePlus AI फीचर्स मिल सकते हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में AI Notes, AI cleanup, AI Imaaging Power और Intelligent Search वगैरह शामिल हैं।
अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि OnePlus 13 R में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी जाएगी। इस डिवाइस को SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलना भी तय है। कंपनी ने OnePlus 12R में 5500mAh बैटरी दी थी, यानी बैटरी को भी अपग्रेड मिला है। इसके अलावा फोन के डिजाइन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं और इसमें बॉक्सी डिजाइन मिलेगा। बैक पैनल पर बाईं और गोलाकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल किया जाएगा।
अन्य न्यूज़
टेक न्यूज़
डेटा और वैलिडिटी का खेल: सिर्फ 10 रुपये का फर्क, जानें Jio 239 और 249 प्लान में क्या है खास