{“_id”:”675d18cae2aa4a27d006353c”,”slug”:”38th-national-games-camp-organised-at-parade-ground-dehradun-for-lawn-ball-one-of-the-32-events-listed-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand News: 38वें राष्ट्रीय खेल… लॉन बॉल प्रदेश के लिए नया, लेकिन अनुभवी हैं कुछ खिलाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
देहरादून रायपुर स्टेडियम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
38वें राष्ट्रीय खेलों की सूचीबद्ध 32 प्रतिस्पर्धाओं में से एक लॉन बॉल के लिए देहरादून के परेड ग्राउंड में कैंप संचालित है, जिसके लिए राज्य के कई जिलों से 49 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह खेल उत्तराखंड के लिए नया है।
Trending Videos
पहली बार राज्य के खिलाड़ी लॉन बॉल की किसी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की तैयारी में हैं। ग्राउंड पर प्रशिक्षण दे रहे पंजाब से बुलाए गए कोच प्रभजोत सिंह और राज्य कोच डोभाल ने बताया, भले ही लॉन बॉल उत्तराखंड के लिए नया है, लेकिन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी निश्चित तौर पर पदक लाएंगे।
आठ दिसंबर से चल रहे कैंप में कई जिलों से होनहार खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इनमें 28 युवक और 21 युवतियां हैं। दो युवतियां लॉन बॉल में खेलों इंडिया यूथ गेम में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इनके अनुभव का लाभ अन्य खिलाड़ियों को भी मिलेगा। मौजूदा कैंप में खिलाड़ियों की मेहनत को देखते हुए राष्ट्रीय खेलों में पदक की संभावना प्रबल है।
लॉन बॉल संतुलन और धैर्य का खेल है, जिसके लिए सभी खिलाड़ी दिनभर मेहनत कर रहे हैं। इसके एक मैच में 16 टीम प्रतिभाग करती हैं। लॉन बॉल में एक तरफ वजन कुछ ज्यादा होता है, इसलिए संतुलन और सटीकता के साथ बॉल को टारगेट के नजदीक पहुंचाया जाता है। -प्रभजोत सिंह, कोच