बिज़नेस
चीनी कंपनी OnePlus अगले तीन साल में भारतीय कारोबार में 6,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
नयी दिल्ली । चीन की स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी वनप्लस की अगले तीन साल में भारत में अपने कारोबार में 6,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना है। यह हाल के वर्षों में देश में किसी चीनी मोबाइल फोन कंपनी का सबसे बड़ा निवेश है। इससे पहले, वनप्लस की सहयोगी कंपनी वीवो ने 2019 में 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। हालांकि, सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अब तक केवल 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
आईडीसी के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों ने सितंबर 2024 तिमाही में लगभग 72 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। इनमें बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स समूह की कंपनियों – वीवो, ओप्पो, रियलमी और वनप्लस ने कुल हिस्सेदारी का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हासिल किया। वनप्लस ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, कंपनी भारत में उत्पाद नवाचार को बढ़ावा देने और सेवाओं में सुधार के लिए ‘प्रोजेक्ट स्टारलाईट’ के तहत अगले तीन वर्षों में सालाना 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
इसमें कहा गया, ‘‘ वनप्लस ने भारत में उत्पादों तथा सेवाओं में नवाचारों को गति देने के लिए अगले तीन वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये के वार्षिक निवेश की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इस निवेश योजना को ‘प्रोजेक्ट स्टारलाईट’ के नाम से इस क्षेत्र में ब्रांड के भविष्य के निवेश के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण के रूप में पेश किया गया है।’’
बयान के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट स्टारलाईट’ निवेश तीन प्रमुख क्षेत्रों, अधिक टिकाऊ उपकरण बनाने, असाधारण ग्राहक सेवा और भारत-विशिष्ट विशेषताएं विकसित करने पर केंद्रित है। वनप्लस इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रॉबिन लियू ने कहा, ‘‘भारत वैश्विक स्तर पर हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बना हुआ है और हम अपने भारतीय समुदाय का विश्वास और स्नेह अर्जित करने का प्रयास जारी रखे हैं।’’ कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस निवेश योजना को प्रोजेक्ट स्टारलाइट नाम दिया गया है, जो तीन प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा – अधिक टिकाऊ उपकरण बनाना, बेहतरीन ग्राहक सेवा और विशेष रूप से भारत के लिए सुविधाएं विकसित करना।