ज्योतिष

आखिर सोना कब और किसे पहनना चाहिए? जाने गोल्ड कैसे धारण करें

Published

on


ज्योतिष शास्त्र में सोने को धारण करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। सोना सुनहरे रंग का धातु है। रत्न शास्त्र में बताया गया है कि, सोना धारण करने से गुरु ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। जातकों को कुंडली में ग्रहों की स्थिति और राशि के अनुसार रत्न को धारण करना चाहिए। ज्योतिष में सोने को पहनने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिन्हें पालन करना काफी जरुरी है। सोने का सही विधि और सही तरीके से धारण करने से लाभ प्राप्त होता है। सोने के धारण से करने से धन-लाभ व संतान सुख की प्राप्ति होती है। आइए आपको बताते हैं सोने को कब और कैसे धारण करना आवश्य होता है।
कब सोना धारण करना चाहिए?
सोने का गुरु से संबंधित होने के कारण सोना को गुरुवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। इसे पहनने से पहले शुद्ध करना जरुरी है।
सोना को कैसे करें धारण?
आप चाहे तो सोना को अंगूठी या चेन के रुप में धारण से कर सकते हैं। सोने को शुद्धि करने के लिए आप गंगाजल, दूध और शहद से शुद्ध करें। फिर इसे आप भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित कर दें। विधि-विधान से पूजा करने के बाद अंगूठी और चेन को पहन सकते हैं। माना जाता है कि, रविवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन सोना धारण करना शुभ होता है।
सोना किसे पहनना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोने का धारण मेष, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि के लोगों को धारण करना चाहिए। वहीं, मकर, मिथुन, कुंभ और वृषभ राशि के जातकों को सोना नहीं पहनना चाहिए। इसके साथ ही कुंडली में गुरु की स्थिति देखकर ही सोना का धारण करना चाहिए। जिन लोगों को पेट व मोटापे से संबंधित समस्याओं में सोना धारण करने से बचना चाहिए। जब आप सोना धारण करें तो पहले आपको अपने ग्रहों की स्थिति जरुर देखनी चाहिए। वहीं, ज्योतिष की सलाह जरुर लें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version