Connect with us

बिज़नेस

vodafone will sell three percent stake in indus towers for rs 2841 crore to repay debt

Published

on


Vodafone

प्रतिरूप फोटो

ANI

वोडाफोन 10.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 856 करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाने के लिए इंडस टावर्स में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। वोडाफोन कर्ज चुकाने के बाद बची हुई राशि का इस्तेमाल अपने भारतीय उद्यम वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए करेगी। बीएसई में बुधवार को इंडस टावर्स का शेयर 358.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

नयी दिल्ली । ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन 10.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 856 करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाने के लिए इंडस टावर्स में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। वोडाफोन कर्ज चुकाने के बाद बची हुई राशि का इस्तेमाल अपने भारतीय उद्यम वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए करेगी। बीएसई में बुधवार को इंडस टावर्स का शेयर 358.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस आधार पर उक्त सौदे का मूल्य करीब 2,841 करोड़ रुपये है।

वोडाफोन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने घोषणा की है कि उसने… इंडस टावर्स लिमिटेड में अपने बाकी 7.92 करोड़ शेयर की पेशकश की है, जो इंडस की कुल शेयर पूंजी का तीन प्रतिशत है। जून में वोडाफोन ने इंडस टावर्स में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 15,300 करोड़ रुपये में बेची थी। ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी ने कहा, पेशकश से मिली आय का इस्तेमाल सबसे पहले वोडाफोन के मौजूदा ऋणदाताओं को 10.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर चुकाने के लिए किया जाएगा, जो वोडाफोन की भारतीय परिसंपत्तियों से सुरक्षित है। कंपनी ने यह भी कहा कि शेष राशि का इस्तेमाल वीआई द्वारा इंडस को बकाया भुगतान करने के लिए किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *