उत्तराखंड
Uttarakhand News Heli Service For Adi Kailash And Om Parvat Expected To Start From 15 December – Amar Ujala Hindi News Live
जौलीग्रांट एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए हेली सेवा 15 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। एविएशन कंपनी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मौसम ने साथ दिया और बर्फबारी हुई तो श्रद्धालु रोज हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भर सकेंगे। पहले यात्रा के लिए 15 नवंबर तय की गई थी। लेकिन, बर्फबारी नहीं होने के कारण सेवा को स्थगित कर दिया गया था।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दो धामों बदरी और केदार के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं देने वाली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन ने इस वर्ष की चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है।
जिसमें रुद्राक्ष का डबल इंजन एमआई 17 हेलीकॉप्टर नैनी सैनी एयरपोर्ट से हर रोज 18 श्रद्धालुओं को लेकर भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भरेगा। कंपनी ने श्रद्धालुओं को बैठाकर इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है। इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को अपना फिटनेस प्रमाणपत्र भी कंपनी को देना होगा।