Connect with us

उत्तराखंड

Uttarakhand Girls Will Show Their Strength In Boxing In The 38th National Games Sports News Read All Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


Uttarakhand Girls will show their strength in boxing in the 38th National Games Sports News read All Updates

मुक्केबाजी
– फोटो : Twitter

विस्तार


38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटियां बॉक्सिंग में मुक्के का दम दिखाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी बॉक्सिंग की टीम घोषित नहीं हुई, लेकिन मौका मिलने पर खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

Trending Videos

बॉक्सिंग के मुख्य कोच भाष्कर भट्ट बताते हैं कि हमें बॉक्सिंग के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में कम से कम पांच से आठ पदक लाने की उम्मीद है। उत्तराखंड की निवेदिता कार्की से राष्ट्रीय खेलों में पदक की काफी उम्मीद है। जो पूर्व में जार्डन में आयोजित एशियन यूथ जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

इसके अलावा आरती धरियाल ने जालंधर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विवि बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है, जबकि काजल नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुकी हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में भी उन्होंने कांस्य पदक जीता था।

वहीं, बबीता बिष्ट बेहद प्रतिभाशाली बाक्सरों में से हैं, जो बीएसएफ में तैनात हैं। बबीता पूर्व में तजाकिस्तान में अपने मुक्कों का दम दिखा चुकी हैं। बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल सिंह खोलिया के मुताबिक, इन बेटियों साथ ही बबीता बिष्ट एवं कुछ अन्य ने बॉक्सिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिनके अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय खेलों में पदक मिलना तय है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Weather: जल स्रोत भी जम चुके…छतों से पिघल रही बर्फ के पानी से प्यास बुझा रहे हर्षिल घाटी के लोग

हमें बॉक्सिंग के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हमारी बेटियों ने अपने मुक्कों के दम पर राज्य का गौरव बढ़ाया है। -भाष्कर भट्ट, मुख्य कोच

 



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *