स्पोर्ट्स
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आज होगा फैसला, केन विलियमसन ने पूरे किए 9000 टेस्ट रन; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया। भारत की हाइब्रिड मॉडल को लेकर मांग है। जब पीसीबी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। इसी वजह से को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वहीं केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं।
एक दिन के लिए टली आईसीसी की मीटिंग
आईसीसी और पीसीबी के बीच अगले साल फरवरी और मार्च के महीने में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजन को लेकर लगातार मीटिंग का दौरा देखने को मिल रहा है, जिसपर अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। इसी को लेकर 29 नवंबर को हुई मीटिंग में ऐसी उम्मीद थी कि कोई बड़ा निर्णय आईसीसी की तरफ से लिया जाएगा लेकिन अब इसे एक दिन के लिए मीटिंग के बाद टाल दिया गया है, जिसपर 30 नवंबर को टूर्नामेंट किस तरह से आयोजित किया जाएगा इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा। आईसीसी की हुई मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी दोनों ही बोर्ड के लोग शामिल थे।
मुंबई और केरल के बीच खेले गए 29 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं इस हार का सबसे बड़ा कारण शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन खर्च कर दिए। शार्दुल ने केरल के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर्स में 69 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके। उन्होंने इस दौरान अपने 4 ओवर्स में 5 चौके और 6 छक्के भी खाए।
टेम्बा बावुमा ने शतक लगाकर कर ली बराबरी
साउथ अफ्रीकी टीम के दो ही कप्तान अब तक टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगा पाए थे, अब उसमें तीसरा नाम टेम्बा बावुमा का भी जुड़ गया है। सबसे पहले साल 2011 में शॉन पोलॉक ने बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साद साल 2014 में कप्तान के तौर पर हाशिम अमला ने श्रीलंका के कोलंबो में नाबाद 139 रनों की पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। अब बावुमा ने 133 रनों की पारी खेलीकर इनकी बराबरी कर ली है।
टीम इंडिया की नई ODI जर्सी से उठा पर्दा
टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी को 29 नवंबर को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। नई वनडे जर्सी के लॉन्च के मौके पर सेक्रेट्री जय शाह जो एक दिसंबर से आईसीसी प्रमुख का पद संभालेंगे वह मौजूद थे, इसके अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस मौके पर पहुंची थी। टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी की खासियत को लेकर बात की जाए तो ये पिछली वाली से काफी अलग है जिसमें कंधे पर इस बार तिरंगा देखने को मिलेगा।
स्टीव स्मिथ ने बुमराह के गेंदबाजी को बताया थोड़ा अजीब
स्टीव स्मिथ ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए अपने बयान में बुमराह को लेकर कहा कि उनका गेंदबाजी एक्शन बाकी बॉलर्स के मुकाबले थोड़ा अजीब है, जिसमें उसका रनअप भी बिल्कुल अलग है, जिसमें उसके एक्शन का आखिरी मूवमेंट भी बिल्कुल अलग है। मैंने कई बार बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी की है, जिसमें उसके सामने खुद को क्रीज पर जमाने में समय लगता है। वह काफी करीब से आकर गेंद को छोड़ता है, जिससे आपको उसकी गेंदों को समझने में काफी कम समय मिलता है।
दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन की वजह से डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। लेकिन दोनों का ही प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि स्क्वाड में स्कॉट बोलैंड पहले से ही शामिल हैं।
केन विलियमसन ने पूरे 9000 टेस्ट रन
पहली पारी में 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी क दौरान जैसे ही 26वां रन पूरा किया, वैसे ही उन्होंने टेस्ट में 9000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही विलियमसन 9000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोई भी कीवी बल्लेबाज इस आंकड़े को नहीं छू सका था। केन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के तीन प्लेयर्स को किया गया गिरफ्तार
साउथ अफ्रीका क्रिकेट से एक शर्मिंदगी वाली खबर सामने आई है। जब अफ्रीका के तीन प्लेयर्स लोनवाबो त्सोत्सोबे और थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती को करप्शन के पांच मामलों में गिरफ्तार किया गया है। उन पर भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम और उनका मुकाबला करने संबंधी अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत करप्शन के आरोप दर्ज किए गए हैं।
भारत में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसमें कई स्टार खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कहर बरपा रहे है। इस बार ईशान किशन का बल्ला बोला जिन्होंने महज 23 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेल डाली। ईशान किशन की इस पारी की बदौलत झारखंड की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराने में सफल रही।
राजकोट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के ग्रुप ए मैच के दौरान चोट लग गई। मध्य प्रदेश की पारी का अंतिम ओवर फेंकते समय शमी गेंद रोकने के प्रयास में गिर गए और ऐसा लगा कि उनके जूते पर गेंद लग गई। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाला यह तेज गेंदबाज असहज महसूस कर रहा था। वह जमीन पर लेटे हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़ रहे थे। ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल तुरंत गेंदबाज की जांच करने के लिए मैदान में पहुंचे।
स्पोर्ट्स
Babar Azam: सिर्फ 43 रनों से वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके बाबर आजम, अर्धशतक लगाकर नहीं बन पाया काम
Babar Azam ODI Runs: पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से 36 रनों से हरा दिया है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 101 रन बनाए और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान और सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने अर्धशतक लगाए।
बाबर आजम ने बनाए 52 रन
पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर अब्दुला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और सैम अयूब के बीच 114 रनों की साझेदारी हुई और इन दोनों ने पाकिस्तानी टीम को संकट से उबार लिया। बाबर ने 71 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। उन्होंने वनडे करियर में 34वां अर्धशतक लगाया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके बाबर
अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 रन और बना लेते, तो वह अपने वनडे करियर में 6000 रन पूरे कर लेते और वह सबसे कम पारियों में छह हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देते हैं, लेकिन वह ऐसा कर ना सके। उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट की 120 पारियों में 5957 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है। उन्होंने ऐसा 123 पारियों में किया था। वहीं विराट कोहली ने अपने 6000 वनडे रन 136 पारियों में पूरे किए थे। बाबर के पास अभी भी इन दो दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे करने का सुनहरा मौका है।
पाकिस्तानी टीम ने किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए कुल 308 रन बनाए। इसके बाद अफ्रीकी टीम सिर्फ 271 रनों पर ऑलआउट हो गई और डकवर्थ लुईस नियम से मैच 36 रनों से हार गई। पाकिस्तान के लिए सैम अयूब सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने मैच में 101 रन बनाए। उनके अलावा सूफियान मुकीम ने चार अहम विकेट हासिल किए। पाकिस्तानी टीम ने मैच जीतने के साथ ही सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
ODI और T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर को भी मिली जगह
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में कर दिया बड़ा करिश्मा, ऐतिहासिक कमाल करने वाली पहली टीम
स्पोर्ट्स
ODI और T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर को भी मिली जगह
New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है और अब इसके लिए न्यूजीलैंड की दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में है। पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम होगी। जहां वह तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। फुट टाइम कप्तान बनने के बाद सेंटनर का ये पहला दौरा होगा।
बेवॉन जैकब्स की लगी लॉटरी
न्यूजीलैंड की टी20 टीम में बेवॉन जैकब्स को पहली बार मौका मिला है। उन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है और वह बेहतरीन लय में चल रहे हैं। उनके पास पावर हिटिंग क्षमता भी मौजूद है। उन्होंने अभी तक 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 287 रन और 12 लिस्ट-ए मैचों में 130 रन बनाए हैं। वह जरूरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते हैं। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था और वह न्यूजीलैंड की तरफ से भी खेलने के लिए तैयार हैं।
सेलेक्टर सैम वेल्स ने दी बधाई
न्यूजीलैंड की टीम के सेलेक्टर सैम वेल्स ने जैकब्स को स्क्वाड में चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह बेवॉन और उनके परिवार के लिए एक रोमांचक समय है। वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और हम उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भेजने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने लंबे फॉर्मेट में दिखाया है कि उनके पास एक अच्छी तकनीक और स्वभाव है।
विल ओ’रूर्के को दिया गया रेस्ट
युवा विकेटकीपर मिच हे को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज में उन्हें विकेटकीपिंग कवर के तौर पर चुना गया है। क्योंकि वनडे में टॉम लैथम मुख्य विकेटकीपर होंगे। विल ओ’रूर्के, विल यंग और लैथम को सिर्फ वनडे टीम में चुना गया है। जबकि जैकब्स, फॉल्क्स और रॉबिन्सन को सिर्फ टी20 टीम में जगह मिली है। विल ओ’रूर्के को टी20 टीम से रेस्ट दिया गया है। क्योंकि उन्होंने भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी 8 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था।
न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, टिम रॉबिन्सन (केवल टी20), विल यंग (केवल वनडे), विल ओ’रूर्के (केवल वनडे), बेवॉन जैकब्स (केवल टी20), टॉम लैथम (केवल वनडे), जैक फॉल्क्स (केवल टी20)।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में कर दिया बड़ा करिश्मा, ऐतिहासिक कमाल करने वाली पहली टीम
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय प्लेयर
स्पोर्ट्स
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीत महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके लिए पीसीबी राजी हो गया है। हालांकि उन्होंने शर्त रखी है कि साल 2027 तक भारत में भी खेले जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे।
इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जो कि 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर हर किसी की निगाहें होंगी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 मार्च को खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जिसका आयोजन कराची में किया जाएगा।
नॉकऑउट मैचों के लिए खास इंतजाम
टूर्नामेंट के नॉकऑउट मैचों के लिए आईसीसी ने खास इंतजाम किया है। भारत के कारण यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान में ही किया जाएगा। दूसरी ओर अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो, फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला लाहौर में आयोजित किया जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 04 मार्च, दूसरा सेमीफाइनल 05 मार्च वहीं फाइनल मुकाबला 09 मार्च को खेला जाएगा।
इन दो ग्रुप में बांटी गई टीमें
ग्रुप ए – पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड
ग्रुप बी – अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका
यह भी पढ़ें
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री
IPL से क्या धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास? साथी खिलाड़ी ने दिया ये जवाब