बिज़नेस
Samsung एक बार फिर आवासीय एयर कंडीशनर पर दांव लगाने की तैयारी में
नयी दिल्ली । बिजली उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की दिग्गज कंपनी सैमसंग इंडिया अब आवासीय एयर कंडीशनर बाजार में वापसी करने की योजना बना रही है। इस साल गर्मियों में एयर कंडीशनर (एसी) की बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए सैमसंग भी अगले कुछ सप्ताह में अपने 2025 लाइनअप के लिए इन्वर्टर एसी के एक दर्जन से अधिक मॉडल उतारने की योजना बना रही है। उद्योग के एक अंदरूनी सूत्र ने पीटीआई-को यह जानकारी दी।
सूत्र ने कहा कि सैमसंग के ‘रूम एयर कंडीशनर’ (आरएसी) में बीस्पोक एआई जैसे स्मार्ट फीचर मौजूद होंगे जो प्रीमियम एसी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को लक्षित करेंगे। सैमसंग एक दशक पहले आरएसी खंड की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी थी और वित्त वर्ष 2014-15 में उसकी बाजार हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से अधिक थी। लेकिन मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, एलईडी डिस्प्ले जैसे उच्च-वृद्धि वाले क्षेत्रों पर कंपनी का ध्यान केंद्रित होने के बाद इस खंड में वह अपनी पकड़ गंवा बैठी।
उद्योग के अंदरूनी सूत्र ने कहा कि सैमसंग को वर्ष 2025 में प्रीमियम उत्पादों की तरफ बढ़ते रुझान के सहारे आरएसी खंड में दहाई अंक की वृद्धि की उम्मीद है। वर्ष 2024 में लगभग पांच लाख इकाइयों की बिक्री करने वाली सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी एक अंक में है। हालांकि, इस संबंध में टिप्पणी के लिए सैमसंग इंडिया को भेजे गए ईमेल का जवाब अबतक नहीं मिला है।
भारत में एयर कंडीशनर की बिक्री आमतौर पर फरवरी के मध्य में दक्षिणी बाजारों में शुरू होती है। भारत में इसकी मांग कई कारकों के कारण बढ़ रही है, जिसमें बढ़ते तापमान, शहरीकरण और उच्च आय शामिल हैं। भारत में रूम एयर कंडीशनर बाजार का आकार करीब 1.1 करोड़ इकाई होने का अनुमान है। इसपर फिलहाल टाटा समूह की कंपनी वोल्टास, एलजी, डायकिन, ब्लूस्टार, हिताची-जॉनसन, पैनासोनिक और लॉयड का दबदबा है।
Continue Reading