Connect with us

दुनिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रूसी राष्ट्रपति पुतिन, मुलाकात का वीडियो आया सामने

Published

on


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन और भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात- India TV Hindi

Image Source : ANI
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन और भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस बैठक में रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव भी मौजूद थे। यह मुलाकात India-Russia Inter-Governmental Commission on Military and Military Cooperation (IRIGC-M&MTC) की 21वीं बैठक के तहत हुई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों ने यह माना कि भारत और रूस के बीच साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं और संयुक्त प्रयासों से उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त होंगे। 



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारे देशों के बीच दोस्ती सबसे ऊंचे पहाड़ों से भी ऊंची और सबसे गहरे समुद्रों से भी गहरी है। भारत हमेशा अपने रूसी दोस्तों के साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी खड़ा रहेगा।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक को लेकर अपने एक्स पोस्ट में कहा, “मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष आंद्रेई बेलोसोव के साथ IRIGC-M&MTC की बहुत ही उपयोगी बैठक हुई। द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा करते हुए, हमने दोनों देशों के बीच सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। हम भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के कलिनिनग्राद स्थित यांतर शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के नवीनतम बहु-भूमिका स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट INS तुशील के जलावतरण समारोह में भाग लिया। राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं INS तुशील के जलावतरण समारोह में शामिल होकर बहुत खुश हूं। यह जहाज भारत की बढ़ती समुद्री ताकत का गर्वित प्रतीक है और भारत-रूस के लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

ये भी पढ़ें- 

‘सोनिया गांधी को मुझ पर भरोसा नहीं था’, अपनी किताब में नजमा हेपतुल्ला ने कई घटनाओं का किया जिक्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रूसी राष्ट्रपति पुतिन, मुलाकात का वीडियो आया सामने

Latest World News





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *