नैनीताल जिले में लगातार हो रही बारिश और संभावित अतिवृष्टि को देखते हुए शिक्षा विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को दिशा–निर्देश जारी किए गए हैं कि विद्यालय संचालन के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाए।
विशेषकर जिन विद्यालयों की इमारतें जर्जर स्थिति में हैं, वहां विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी सावधानियां बरतने को कहा गया है। अधिकारियों ने कहा है कि ऐसी बिल्डिंगों में शिक्षण कार्य रोकने पर भी विचार किया जाए, यदि भवन असुरक्षित है।
इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों में जहां बच्चों को स्कूल आने के लिए नदियाँ या नाले पार करने होते हैं, वहां विद्यालयों को विशेष सतर्कता बरतने और मौसम की स्थिति का आकलन करने के बाद ही छात्रों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि बारिश अधिक हो या नदी–नाले उफान पर हों, तो छात्रों को स्कूल न बुलाया जाए।
शिक्षकों से कहा गया है कि वे स्कूल आने से पहले अपने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, मौसम का अनुमान और रास्ते की परिस्थितियों को भली–भांति परख लें। किसी भी तरह के जोखिम से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाए रखना आवश्यक है।
शिक्षा विभाग का यह कदम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आपात स्थिति से बचाव के उद्देश्य से उठाया गया है। मानसून की संवेदनशीलता को देखते हुए आने वाले दिनों में भी यही सतर्कता बरती जाएगी। #नैनीताल #शिक्षाविभाग #स्कूलसतर्कता #बारिश #अतिवृष्टि #विद्यालयसुरक्षा #बच्चोंकीसुरक्षा #उत्तराखंडसमाचार #शैक्षणिकनिर्देश #मानसूनअलर्ट #स्कूलसमाचार #NainitalNews