Connect with us

उत्तराखंड

Pregnant Woman Gave Birth To A Child In A Moving Train haridwar Railway Station Police Helped Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


Pregnant woman gave birth to a child in a moving train Haridwar Railway Station police helped Uttarakhand News

पुलिस बनी मददगार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने मददगार बनकर दोनों प्रसूता और शिशु को हरिद्वार स्टेशन पर उतारकर एंबुलेंस से महिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है। मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Trending Videos

सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल ने बताया कि बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति रुड़की के पास रहकर मजदूरी करता है। वह सोमवार को देहरादून-सहारनपुर ट्रेन में अपने दो बच्चों व गर्भवती पत्नी के साथ हरिद्वार में इलाज के लिए आ रहा था। हरिद्वार के पास पहुंचते ही ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला सीट पर थी लेटी

शाम साढ़े पांच स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना दी। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, एएसआई अतुल चौहान, हेड कांस्टेबल श्यामदास, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, आरपीएफ के उप निरीक्षक जसमिन्दर सिंह, महिला कांस्टेबल डोली के साथ मौके पर पहुंचे। प्लेट फार्म नंबर-5 पर ट्रेन रुकते ही जनरल कोच में पहुंचकर देखा तो बाराबांकी निवासी महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। सीट पर लेटी थी।

ये भी पढ़ें…Roorkee: युवती का अपहरण…नदी किनारे मिली बदहवास, ग्रामीण के हंगामे के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए दो युवक

महिला कर्मियों के चेक करने पर पता चला कि महिला ने एक शिशु को जन्म दे दिया। इसके बाद रेलवे अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म पर ही दोनों अस्पतालों की टीम ने पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद महिला व नवजात शिशु को ट्रेन उतारकर महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *