दुनिया
पाकिस्तान में बच्चों ने खिलौना समझकर उठा लिया बम, सगे भाइयों समेत 3 की मौत
पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बच्चों ने खिलौना समझकर बम उठा लिया जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया। बम फटने से दो सगे भाईयों समेत कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई। यह घटना बन्नू के वजीर उपखंड के जानी खेल इलाके में हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्चे मदरसे से घर लौट रहे थे तभी मोर्टार के शेल में विस्फोट हुआ और दो भाइयों समेत तीन छात्रों की मौत हो गई।
सुनसान इलाके में पड़ा था मोर्टार का खोल
जानकारी के मुताबिक, मोर्टार का शेल एक सुनसान इलाके में पड़ा था। बच्चों ने इसे खिलौना समझकर उठा लिया, जिसके बाद इसमें भीषण धमाका हुआ। पूर्व में भी कई बच्चे इस तरह से अपनी जान गंवा चुके हैं। बच्चे जिसे खिलौना समझते हैं, जांच में वो विस्फोटक उपकरण निकले। इस तरह की घटनाएं ज्यादातर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में ही सामने आती रही हैं।
Pakistan Mortar Shell Blast (सांकेतिक तस्वीर)
यह भी जानें
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, सोवियत सेना द्वारा 1980 के दशक में पड़ोसी अफगानिस्तान में उनके आक्रमण का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए इस तरह के मोर्टार शेल गिराए थे। ये मोर्टार खोल देखने में ‘खिलौने’ जैसे लगते हैं। अब कई बार बच्चे इन्हीं मोर्टार शेल को ‘खिलौना’ समझकर उठा लेते हैं, जिसमें उनकी जान चली जाती है। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
कराची से लेकर लाहौर तक, पाकिस्तान में बेहद स्लो हुआ इंटरनेट; जानिए क्या है वजह
गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत