नैनीताल, 12 जुलाई 2025: उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया नैनीताल जिले में अपने चरम पर है। नामांकन पत्र दाखिल करने और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अब चुनावी मैदान में कुल 2442 दावेदार अपनी किस्मत आजमाएंगे। इन चुनावों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। #PanchayatElection #Nainital #Election2025 #UttarakhandElection
विभिन्न पदों के लिए दावेदारों की स्थिति जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न पदों के लिए अंतिम रूप से मैदान में बचे दावेदारों की संख्या इस प्रकार है: ग्राम प्रधान: 1888 बीडीसी (क्षेत्र पंचायत) सदस्य: 386 जिला पंचायत सदस्य: 81 ग्राम पंचायत सदस्य: 87 यह संख्या नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद की है, जिससे अब सभी दावेदार अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। #GramPradhan #ZilaPanchayat #ElectionCandidates #NainitalPolitics
चुनाव चिन्ह वितरण और आगे की प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया का अगला महत्वपूर्ण चरण चुनाव चिन्हों का आवंटन है। यह कार्य 14 जुलाई से शुरू होगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपने-अपने चिन्हों के साथ जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद ही प्रचार अभियान और भी गति पकड़ेगा। प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। #ElectionSymbols #ElectionProcess #RuralElections #Democracy #NainitalNews