हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के पॉलिशिट इलाके में नगर निगम ने आतंकी बंदरों से परेशान लोगों को राहत देने के लिए बंदर पकड़ने का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। बंदरों की बढ़ती संख्या और उनके आक्रामक व्यवहार से स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान थे।
#MonkeyMenaceNainital #HaldwaniNewsNainital #KathgodamUpdatesNainital #MunicipalActionNainital
नगर निगम की टीम ने संभाला मोर्चा
नगर निगम की विशेष टीम द्वारा प्रशिक्षित पकड़ने वालों को तैनात किया गया है, जो पिंजरे और अन्य तकनीकी उपायों की मदद से बंदरों को पकड़ने का काम कर रहे हैं। अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
#MunicipalCorporationNainital #WildlifeControlNainital #MonkeyCatchersNainital #HaldwaniMunicipalityNainital
बंदरों के आतंक से जनजीवन अस्त-व्यस्त
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदर न केवल घरों की छतों पर कूदते हैं, बल्कि कई बार बच्चों और बुजुर्गों पर हमला भी कर चुके हैं। कई दुकानदारों को नुकसान भी झेलना पड़ा है। ऐसे में नगर निगम की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है।
#PublicSafetyNainital #UrbanWildlifeNainital #HumanWildlifeConflictNainital #KathgodamNewsNainital
स्थायी समाधान की मांग
स्थानीय निवासियों ने बंदर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि केवल पकड़ना काफी नहीं है, बल्कि इन जानवरों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करना और पुनरावृत्ति रोकना भी जरूरी है।
#PermanentSolutionNainital #AnimalRelocationNainital #WildlifeManagementNainital #PublicAppealNainital