Connect with us

दुनिया

भारत की तारीफ करते नहीं थक रहे मालदीव के राष्ट्रपति, बांग्लादेश में यूनुस के जज्बात भी जल्द लगेंगे ठिकाने!

Published

on


मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और बांग्लादेश के कार्यवाहक मोहम्मद यूनुस।- India TV Hindi

Image Source : AP
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और बांग्लादेश के कार्यवाहक मोहम्मद यूनुस।

माले: मालदीव के राष्ट्रपति बनने ही मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के साथ रिश्तों को काफी खराब कर लिया था। जबकि मालदीव के विकास में भारत कदम-कदम का साथी रहा है। भारत ने मालदीव के विकास के लिए अरबों डॉलर का अनुदान भी दिया था। बावजूद मुइज्जू ने अपने देश में भारत के खिलाफ माहौला बनाने का प्रयास किया। मगर जब भारतीयों ने मालदीव का बायकॉट किया और वहां की अर्थव्यवस्था डगमगाने लगी तो मोहम्मद मुइज्जू को भारत की ही शरण में लौटना पड़ा। अब मालदीव के राष्ट्रपति भारत की तारीफ करते नहीं थकते। मालदीव को भारत से संबंधों का महत्व जल्द समझ में आ गया, लेकिन अब पड़ोसी बांग्लादेश के कार्यवाहक मोहम्मद यूनुस भी भारत के खिलाफ बिगुल बजा रहे हैं। 

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत ने बांग्लादेश की स्थापना से लेकर उसके अब तक के विकास का सारथी रहा है। बांग्लादेश के निर्माण में भारत का सबसे बड़ा योगदान है। इसके बावजूद भारत के एहसान को बांग्लादेश भूल चुका है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद से ही बांग्लादेश में कार्यवाहक सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। बांग्लादेश में वह उपद्रवियों को हिंदुओं पर हमले के लिए मौन रहकर समर्थन कर रहे हैं। तभी हिंदुओं पर अत्याचार और जुल्म की सारी हदें पार हो गई हैं। मगर विशेषज्ञों को उम्मीद है कि मोहम्मद यूनुस के जज्बात भी जल्द ठिकाने लग जाएंगे। एक दिन उन्हें भी मालदीव की तरह भारत के साथ होने का महत्व समझ आएगा। 

मुइज्जू ने की भारत के साथ संबंधों की सराहना

इधर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बृहस्पतिवार को भारत के साथ मालदीव के संबंधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर का कार्यकाल द्विपक्षीय संबंधों में अहम रहा है तथा उनके कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच मैत्री और द्विपक्षीय सहयोग में नयी ऊर्जा आई। महावर विदाई भेंट के लिए राष्ट्रपति मुइज्जू से मिलने पहुंचे और इस दौरान राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए उच्चायुक्त के प्रयासों की सराहना की। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उच्चायुक्त ने मालदीव के विकास के लिए भारत के सहयोग को दोहराया और साथ ही राष्ट्रपति मुइज्जू के नेतृत्व और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की सराहना की। (भाषा)

 

Latest World News





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया

पहले देश छूटा और अब पत्नी भी छोड़ेगी साथ, मुश्किल में फंसे हैं बशर अल असद

Published

on


सीरिया के राष्ट्रपति असद की पत्नी ने मांगा तलाक

Image Source : FILE PHOTO
सीरिया के राष्ट्रपति असद की पत्नी ने मांगा तलाक

सीरिया में छिड़े गृहयुद्ध के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए। देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक असद की ब्रिटिश पत्नी अस्मा अल-असद ने रूस की अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी है। तुर्की और अरब मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अस्मा अल असद मॉस्को में खुश नहीं हैं और वो अब लंदन जाना चाहती हैं। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बशर अल असद के परिवार को अपने देश में राजनीतिक शरण दी है। 

25 साल की अस्मा से हुई थी असद की शादी

बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल असद ने रूस के कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है और मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति का अनुरोध किया है। उनके दिए गए आवेदन पर रूसी अधिकारियों द्वारा विचार किया जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया की दोहरी नागरिकता है। अस्मा का घर लंदन में है जहां सीरियाई माता-पिता के यहां उनका जन्म हुआ था। अस्मा साल 2000 में सीरिया चली गईं थीं। साल 2000 में ही उनकी शादी बशर अल असद से हुई थी। उस वक्त अस्मा की उम्र 25 साल थी।

रूस में असद पर लगाए गए हैं गंभीर प्रतिबंध

अपना देश छोड़कर भागे सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को भले ही रूस ने राजनीतिक शरण दिया था, लेकिन रूस में उनपर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए हैं। असद को मॉस्को छोड़ने या किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं है। जानकारी के मुताबिक रूसी अधिकारियों ने बशर अल-असद की संपत्ति और पैसा भी जब्त कर लिया है। असद सीरिया छोड़ते वक्त 270 किलोग्राम सोना लेकर आए थे। उनकी संपत्ति में 2 अरब डॉलर और मॉस्को में 18 अपार्टमेंट शामिल हैं।

असद के भाई को रूस में नहीं मिली है शरण

सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के भाई, माहेर अल-असद को रूस ने अपने देश में शरण नहीं दी है। उन्हें शरण देने के अनुरोध की अब भी समीक्षा की जा रही है। जानकारीा के मुताबिक असद के भाई माहेर और उनका परिवार रूस में ही नजरबंद हैं। 

 

Latest World News





Source link

Continue Reading

दुनिया

ब्राजील में घर की चिमनी से टकराया प्लेन, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Published

on


plane crash

Image Source : X
ब्राजील प्लेन हादसा

ब्राजील में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 10 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विमान पहले एक घर की चिमनी से टकराया फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराते हुए ग्रामाडो के एक मुख्य आवासीय क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन की दुकान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है। 

दुर्घटना का कारण क्या था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, विमान में सवार सभी 10 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए हैं और जमीन पर मौजूद एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

दो घायलों की हालत गंभीर

ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विमान पहले एक घर की चिमनी से टकराया, फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराया, उसके बाद यह ग्रामाडो के एक बड़े आवासीय क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान से जा टकराया। मोबाइल की दुकान के पास मौजूद एक दर्जन से अधिक लोगों को धुएं के कारण परेशानी हुई और विमान का मलबा उनके ऊपर गिर गया। इससे उन्हें चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था।

एक एक्स यूजर ने लिखा, “मेरा शहर शोक में है, ग्रामादो में हमने जो कुछ भी झेला और अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहे थे, उसके बाद यह त्रासदी सामने आई है। PR-NDN पंजीकरण वाला विमान जो ग्रामादो में Av. Central पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया, इसमें 9 लोग सवार थे। भगवान इस अपूरणीय क्षति के लिए परिवारों को सांत्वना दें।” 

एक ही परिवार के थे सभी लोग

स्थानीय मीडिया ने बताया कि विमान में सवार यात्री एक ही परिवार के सदस्य थे और वे रियो ग्रांडे डू सुल राज्य के दूसरे शहर से साओ पाउलो राज्य की यात्रा कर रहे थे। ग्रामाडो सेरा गौचा पहाड़ों में स्थित है और यह ब्राजील के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है जो ठंडे मौसम, लंबी पैदल यात्रा स्थलों और पारंपरिक वास्तुकला का आनंद लेते हैं। यह शहर 19वीं सदी में बड़ी संख्या में जर्मन और इतालवी प्रवासियों द्वारा बसाया गया था और यह क्रिसमस की छुट्टियों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है।

 

Latest World News





Source link

Continue Reading

दुनिया

भारत और कुवैत अब रणनीतिक साझेदार, पीएम मोदी और कुवैत के अमीर के बीच वार्ता

Published

on


पीएम मोदी की कुवैत यात्रा।

Image Source : PTI
पीएम मोदी की कुवैत यात्रा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर के वापस भारत वापस आ चुके हैं। पीएम मोदी की ये यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी ने रविवार को कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ व्यापक वार्ता की है। इसके साथ ही भारत और कुवैत ने अपने रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी के रूप में विस्तारित कर लिया है। आइए जानते हैं कि दोनों देशों के बीच किन मुद्दों पर समझौता हुआ है।

अमीर के साथ शानदार बैठक- पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुवैत के अमीर ने वार्ता में सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि, फिनटेक, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा क्षेत्र में संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि कुवैत के अमीर के साथ उनकी वार्ता काफी अच्छी रही है। पीएम मोदी ने कहा- “कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ शानदार बैठक हुई।”

43 साल बाद किसी भारतीय पीएम की यात्रा

पीएम मोदी  43 वर्षों में पहले ऐसे भारतीय पीएम हैं जिन्होंने कुवैत की यात्रा की है। इससे पहले साल 1981 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। अपनी कुवैत यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा- “हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है तथा मैं आशावादी हूं कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी अधिक विकसित होगी।’’

भारत और कुवैत के बीच व्यापार

खाड़ी देश कुवैत भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2023-24 में 10.47 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है। बता दें कि कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है। भारत का कुवैत को निर्यात भी पहली बार दो अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान- ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’, जानें क्यों है खास

‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बने पीएम मोदी, जानें कुवैत में कैसा रहा उनका पहला दिन

Latest World News





Source link

Continue Reading