Connect with us

ज्योतिष

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन करें ये उपाय, धन की होगी वर्षा

Published

on


इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी 2025, मंगलवार को पड़ रहा है। मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करने से खरमास समाप्त हो जाता है। इसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं। ऐसे में जो व्यक्ति इस दिन कुछ उपाय करता है, तो उसके घर में साल भर धन-धान्य का भंडार भरे रहेंगे।  आइए आपको बताते हैं मकर संक्रांति के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
मकर संक्रांति 2025 के उपाय
– मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा करने के बाद घर के मुख्य द्वार को जल से धोकर शुद्ध कर लें और फिर मेन गेट पर हल्दी की 5 गांठ कलावे में लपेटकर बांध दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
– इस दिन ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए गंगा स्नान करना सबसे उत्तम उपाय माना जाता है। अगर आप गंगा नदी में जाकर स्नान करने में सक्षम नहीं है तो आप घर में ही स्नान वाले पानी में गंगाजल मिलाकर नहाएं। ऐसा करने से ग्रह दोष भी दूर होते है।
मकर संक्रांति के दिन सफेद तिल का दान करे। इसके अलावा आप सफेद तिल को जल में मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें। ऐसा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्रात्त होता है। इसके साथ ही पितृ दोष भी शांत होगा। 
– इस दिन सूर्य को अर्घ्य देते समय में जल में लाल चंदन को मिला लें। फिर सूर्य देव को अर्पित करें। इसके साथ ही सूर्य देव के आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ जरुर करें। अगर आप यह मंदिर के सामने बैठकर पाठ करेंगे तो सूर्य कुंडली में मजबूत रहेगा।
– इस दिन खिचड़ी बनाने का महत्व है। मकर संक्रांति के दिन घर में खिचड़ी बनाकर अपने इष्ट देव को भोग लगाएं और इसके बाद उस खिचड़ी को खाएं, इसके साथ ही आप भूखें व्यक्ति को खिलाएं । ऐसा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है। 



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *