हल्द्वानी के नगर निगम कार्यालय में एडीएम विवेक राय की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
#KargilVijayDiwasNainital #ADMMeetingNainital #HaldwaniNewsNainital #MunicipalOfficeNainital
शहीदों को श्रद्धांजलि देने की योजना
बैठक में यह तय किया गया कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहर में झंडारोहण, मार्च पास्ट और शहीदों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
#TributeToMartyrsNainital #KargilHeroesNainital #VictoryDayPlanningNainital #HaldwaniEventsNainital
सभी विभागों को सौंपे गए जिम्मेदारियां
एडीएम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं। सफाई, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और मंच संचालन जैसे कार्यों के लिए विशेष टीम गठित की गई।
#AdministrativeCoordinationNainital #EventPreparationNainital #DutyAllocationNainital #PublicAdministrationNainital
जनता की भागीदारी पर जोर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय नागरिकों, विद्यालयों और सामाजिक संगठनों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा ताकि राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रसार हो और नई पीढ़ी को शहीदों के बलिदान से जोड़ा जा सके।
#PublicParticipationNainital #PatrioticSpiritNainital #CommunityInvolvementNainital #YouthEngagementNainital