Connect with us

स्पोर्ट्स

जसप्रीत बुमराह इस बड़े कीर्तिमान से चूके, तोड़ सकते थे 41 साल पुराना रिकॉर्ड

Published

on


Jasprit Bumrah

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी कमाल का रहा। इस साल उन्होंने इतनी ज्यादा मेहनत कर डाली कि साल 2025 की शुरुआत में उन्हें इंजरी हो गई और अब वह रेस्ट पर हैं। बुमराह के कारण टीम इंडिया ने पिछले साल कई अहम मुकाबलों में जीत हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप हो या फिर टेस्ट सीरीज बुमराह के योगदान के बिना टीम इंडिया काफी कमजोर नजर आई। इन सबके बीच जसप्रीत बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन सा बड़ा रिकॉर्ड है।

बुमराह के लिए यादगार रहा साल 2024

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 को काफी ज्यादा यादगार बनाया। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैच खेला। जहां उन्होंने सिर्फ 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके। बुमराह इस साल भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज रहे। किसी भी अन्य गेंदबाज ने इस तरह का प्रदर्शन तो नहीं किया, लेकिन बुमराह एक रिकॉर्ड बना सकते थे। यह रिकॉर्ड था भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का। जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर रह गए। वह साल 2024 में सिर्फ 5 विकेट और ले लेते तो, वह इस लिस्ट में टॉप पर बैठे कपिल देव को पछाड़ सकते थे। कपिल देव ने 41 साल पहले 1983 में 75 टेस्ट विकेट झटके थे।

भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वाले गेंदबाज

  1. कपिल देव – 75 विकेट (साल 1983)
  2. कपिल देव – 74 विकेट (साल 1979)
  3. अनिल कुंबले – 74 विकेट (साल 2004)
  4. आर अश्विन – 72 विकेट (साल 2016)
  5. जसप्रीत बुमराह – 71 विकेट (साल 2024)

चुनौतियों से भरा रहा साल 2024

जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 चुनौतियों भरा रहा, लेकिन उन्होंने उसी बहादुरी के साथ डटकर इसका सामना किया है। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट के अलावा टी20 फॉर्मेट में भी कमाल की गेंदबाज की है। उन्होंने साल 2024 में 8 पारियों में 8.26 के औसत से 15 विकेट झटके। उन्होंने यह सभी 15 विकेट टी20 वर्ल्ड कप के दौरान झटके थे। गनीमत यह रही कि उन्हें इस साल किसी प्रकार की इंजरी नहीं हुई, लेकिन साल खत्म होते ही उनके पीठ में दर्द की समस्या आ गई है। जिसके कारण उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल सा लग रहा है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस मुद्दे को लेकर कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें

WTC 2025 फाइनल जीतते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे टेम्बा बावुमा, बन जाएंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान

अफगानिस्तान ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बाद ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

Latest Cricket News





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *