Connect with us

स्पोर्ट्स

IPL 2025 और PSL में होगी सीधी टक्कर, कहीं बड़ी भूल तो नहीं कर रहा PCB

Published

on

[ad_1]

ipl vs psl

Image Source : AP
आईपीएल बनाम पीएसएल

IPL vs PSL: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन मार्च में खेला जाएगा। ये करीब करीब तय है। हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से इसकी तारीखों और शेड्यूल का तो ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 15 मार्च के आसपास से आईपीएल 2025 शुरू हो सकता है। इस बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने डोमेस्टिक सीजन का ऐलान किया है। इसमें खास बात ये है कि पहली बार ऐसा होगा, जब आईपीएल और पीएसएल आमने सामने होंगे। दोनों टूर्नामेंट एक ही वक्त में खेले जा रहे होंगे। इसको लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि कहीं पीसीबी गलती तो नहीं कर रहा। वैसे भी पाकिस्तान सुपर लीग की कोई ब्रॉड वेल्यू तो हैं नहीं, लेकिन आईपीएल के सामने तो ये और भी बुरी तरह से पिस जाएगा। 

दुनियाभर के दिग्गज खेलते हैं आईपीएल 

आईपीएल 2025 का सीजन कब खेला जाएगा, इसका आधिकारिक ऐलान जनवरी के आखिर तक या फिर फरवरी की शुरुआत में कर दिया जाएगा। आईपीएल दुनिया का अकेला ऐसा टूर्नामेंट हैं, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने की चाहत रखते हैं, लेकिन मौका गिने चुने प्लेयर्स को ही मिलता है। जब भारत में आईपीएल चल रहा होता है तो दुनियाभर में इंटरनेशनल मैच भी काफी कम होते हैं। आईसीसी की ओर से इसको लेकर एक अलग विंडो दी गई है। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसी हरकत कर रहा है। 

पीएसएल का अगला सीजन अप्रेल से मई तक

पीसीबी ओर से डोमेस्टिक सीजन का जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें बताया गया है कि पाकिस्तान सुपर लीग का अगला सीजन अप्रैल मई में होगा। ये वो वक्त होता है, जब आईपीएल का सीजन अपने पूरे उफान पर होता है। टीमें एक दूसरे को पीछे कर टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने की जद्दोजहद करती हैं। उसी वक्त पर पीएसएल का दसवां सीजन खेला जाएगा। वैसे तो आईपीएल में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी खेलते हैं और पीएसएल में वही जाते हैं, जो आईपीएल से रिजेक्ट कर दिए जाते हैं, फिर भी कुछ खिलाड़ी समान रहते हैं, उनके सामने मुश्किल होगी कि वे किस टूर्नामेंट को खेलें। 

चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से बदला गया प्रोग्राम 

वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग का सीजन फरवरी से लेकर मार्च तक खेला जाता था। लेकिन इस बार पाकिस्तान में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी मार्च में किया जा रहा है, इसलिए पीएसएल को भी आगे खिसकाना पड़ेगा। यानी पीसीबी इस वक्त ऐसा फंसा हुआ है कि कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। देखना होगा कि पीएसएल को इस बार कितना नुकसान उठना पड़ता है और कौन कौन से खिलाड़ी वहां जाने से मना करते हैं।

यह भी पढ़ें 

ग्लेन मैक्सवेल ने BBL में खेली झन्नाटेदार पारी, चौके और छक्कों की लगा दी झड़ी

मोहम्मद शमी ने फिर किया धमाका, इस ​खिलाड़ी ने भी दिखाया कमाल का खेल

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *